जौनपुर। जिले के तेज तर्रार कांग्रेसी नेता फैसल हसन तबरेज को जन आन्दोलन का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश कांग्रेस के जन आन्दोलन प्रदेश प्रभारी एसपी गोस्वामी ने किया है। श्री गोस्वामी तबरेज की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर से विचार करने के बाद किया है। श्री गोस्वामी ने आशा व्यक्त की है की प्रदेश व केंद्र की सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन में फैसल हसन तबरेज़ युवा कांग्रेस एव NSUI के सफल अध्यक्ष रहे और किसानो दलितों व्यपारियो अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आन्दोलन को ताकत देंगे ।फैसल हसन तबरेज़ के सह प्रभारी बनाये जाने पर सर्व प्रथम नदीम जावेद, पूर्व विधायक प्रमोद मिश्रा, टीडी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल सिंह , राज कपूर श्रीवास्तव ,ज्ञानेश सिंह, मुफ़्ती हाशिम मेहदी, देवानन्द मिश्रा, शौरभ शुक्ला, सरवर अहमद ,खालिद अहमद एडवोकेट, इश्तेयाक अहमद हाजी, विशाल सिंह हुकुम, विकास तिवारी, पंकज सोनकर, रोहित खान ने बधाई दिया है।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम