जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर भानुचन्द्र गोस्वामी ने वोटर्स को जागरूक करने के लिए और उनका अधिकार क्या क्या है बताने के लिए एक पेज फेसबुक पे बनाया जिसका नाम रखा " वोट करेगा जौनपुर' और इस पेज पे हर दिन वोट देने को प्रेरित करते कार्टून , विडियो और खुद उनके मेसेज डाला जाता है |
जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने अपने पेज पे सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा "
उन सभी लोगों का धन्यवाद जो वोट करेगा जौनपुर के पेज को LIKE और SHARE करते हुए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा रहे हैं | जो लोग इस पेज तक आते हैं वो इसे LIKE करते हुए अपनी उपस्थिति यहाँ अवश्य दर्ज करवा दें जिस से अन्य लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके |
Show Your presence by LIKE and Reviews not by Messages.
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283