पूर्व सांसद के पौत्र और पौत्र वधू की मौत
जौनपुर। पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह के पौत्र और पौत्र वधु की लखनऊ के गोमती नगर आवास पर रहस्यमय तरीके से मृत पाए गए।बताया जाता है कि पूर्व सांसद के पुत्र अनिल सिंह का बेटा राहुल सिंह 28 वर्ष और उसकी पत्नी लखनऊ के गोमती नगर में स्थित अपने निजी रहते थे। दोनों आज सुबह मृत पाए गए। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद के पुत्र और परिजन लखनऊ रवाना हो गए।
इस दुखद खबर पाते ही सांसद के शुभचिंतको में शोक की लहर है। काफी लोग उनके जौनपुर के हुसैनाबाद आवास पर पहुच गए।
स्वास्थ्य कारणों से अभी वयोबृद्ध सांसद कमला प्रसाद सिंह को इस हादसे की जानकारी नहीं दी गई है।
लखनऊ के गोमतीनगर के विधायक पुरम के 3/137 में जौनपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह रहते हैं। आज सुबह पुलिस को उनके आवास से पूर्व सांसद के पौत्र राहुल और पौत्रवधू शिवानी का फंदे पर लटके शव मिले। पुलिस का मानना है कि इन दोनों ने घर में चादर फाड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पति की आत्महत्या की सूचना देने के बाद शिवानी ने भी दी जान।
ख़बरों के मुताबिक, रविवार सुबह राहुल के छोटे भाई साहिल ने जौनपुर से सूचना दी कि उसके भइया और भाभी ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शिवानी ने कॉल कर कहा कि राहुल ने कर ली आत्महत्या। पुलिस के मुताबिक, साहिल ने बताया है कि उसकी भाभी शिवानी ने 4 बजकर 10 मिनट पर कॉल किया और उसे बताया कि राहुल ने आत्महत्या कर ली है। आप लोग यहां आ जाइए। इसके बाद शिवानी का फोन स्विच ऑफ हो गया। जब पुलिस पहुंची तो एक का शव पंखे से और दूसरे का कुंडे से लटका मिला। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। कमला सिंह कांग्रेस पार्टी से जौनपुर से दो बार विधायक और एक बार सांसद रहे हैं।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम