लायन्स क्लब इन्टरनेशनल मण्डल 321 ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुंवर बी.एम.सिह ने लायन्स क्लब जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को रीजन चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि मुस्तफा के अन्तर्गत जौनपुर, शाहगंज, मिर्जापुर, भदोही व ज्ञानपुर आदि क्षेत्रो के लायन्स क्लब कार्य करेगे।
लायन्स क्लब जौनपुर के सदस्यो ने संस्था अध्यक्ष रामकुमार साहू के नेतृत्व मे सुतहटटी बाजार जौनपुर मे मुस्तफा के रीजन चेयरमैन बनने पर उनका स्वागत कर उन्हे फूल मालाओ से लाद दिया।
इस अवसर पर दिनेश टंडन अध्यक्ष नगरपालिका परिषद ने कहा कि मुस्तफा ने सदैव ही अपनी जिम्मेदारी को कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा किया है। निसंदेह ही इनके नेतृत्व मे लायन्स क्लब अधिक से अधिक सेवा कार्य करते हुए उच्च शिखर पर पहुँचे गा। सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा प्रयास है कि सभी क्लब अपनी क्षमता व अनुभव के अनुसार अच्छे से अच्छा कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो की सेवा करे तथा अपने सेवा कार्यो से समाज को प्रभावित करे। लगे की हम शताब्दी वर्ष मे सेवा कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्य, अजय आनन्द, राजीव कपूर, सोमेश्वर केसरवानी, राधेरमण जायसवाल, डा वी एस उपाध्याय, डा अजीत कपूर, डा कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डा एम एम वर्मा, अरूण त्रिपाठी, महेन्द्र सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता शकील अहमद, राकेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, संदीप गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, आदि ने प्रशंसा व्यक्त कर बधाई दी।
लायन्स क्लब जौनपुर
12 जुलाई 2017
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम