भारतीय समाज में सेक्स के टॉपिक पर खुलेआम बातें करने की इजाज़त नहीं हैं,
इसलिए अक्सर लोग इस विषय पे भ्रम के शिकार
हो जाते हैं| आज का युवा उस समय जब उसके शरीर में परिवर्तन हो रहे होते हैं तो सेक्स के विषय पे अपने हम उम्र मित्रों और सस्ते साहित्य या आज के युग में पोर्न से जानकारी हासिल करने की कोशिश करता है | ये सारे जानकारी हकीकत में उसे इस विषय पे सही जानकारी देने की जगह मानसिक रोगी बनाती चाय जाती हैं और वो बुरी आदतों का या भरम का शिकार हो जाता है | अधकचरे सेक्स गाइड, विज्ञापनों या पोर्न से भी कोई फायदा नहीं मिलता बल्कि नुकसान अधिक होता है |
समस्या ये हैं की युवा को तो इस विषय पे जानकारी चाहिए और हमारे समाज में माता पिता ये जानकारी देते नज़र नहीं आते तो मजबूरी में युवा को अधकचरे सेक्स गाइड, विज्ञापनों या पोर्न का सहारा लेना पड़ता है |इस समस्या का हल केवल यही है की सही समय पे अपने युवाओं को सेक्स के विषय पे सही जानकारी उनके घर से ही उन्हें दी जाए |
चलिए ये तो हुयी समस्या लेकिन आज युवा क्या सीखता है इन अधकचरे सेक्स गाइड, विज्ञापनों या पोर्न से और किन मुश्किलों में फँस जाता है इस विषय पे भी ध्यान दिया जाए |
आज आप ट्रेन से सफ़र करें तो जगह जगह दीवारों पे गुप्त रोग का शर्तिया इलाज जैसे इश्तेहार देखने को मिल जायेंगे जिनके चक्कर में फंसने से केवल नुकसान होता है और इसकी दूकान चलने का सही कारण युवाओं का इस विषय पे सही जानकारी का न होना है |
ट्रेनों के भीतर और रेलवे लाइनों के इर्द-गिर्द अक्सर ऐसे विज्ञापन दिखते हैं, जिनमें 'बचपन की गलतियों' हस्तमैथुन से पैदा हुई कमजोरी दूर करने के दावे किए जाते हैं | हस्तमैथुन हकीकत में एक बुरी आदत है लेकिन ध्यान रहे इस से पैदा हुयी मुश्किलों का इलाज इन नीम हकीमो के पास नहीं बल्कि मानसिक रोग का इलाज करने वाले डॉ के पास होता है |
अक्सर ऐसे विज्ञापन नजर आ जाते हैं, जिसमें यह दावा किया जाता है कि अमुक तेल के इस्तेमाल से सेक्स की क्षमता में बढ़ोतरी होती है और सेक्स के दौरान भरपूर आनंद आता है| सडको पे बिकते सांडे का तेल से लेकर न जाने बाज़ार में कौन कौन से तेल मौजूद है लेकिन ये भी एक ऐसा झूट है जिसका व्यापार बहुत तेज़ी से फल फूल रहा है | कई बार लोग सड़कों के किनारे तंबू लगाए बाबाओं की दुकानों से दवा खरीदते देखे जाते हैं जहां अज्जेब अजीब तरह की जड़ी बूटियाँ रखी होती है और ये भी नहीं पता होता की ये क्या हैं और इनका फायदा होगा भी या नहीं | हकीकत में ये भी युवाओं की सेक्स के विषय पे अज्ञानता का फायदा लेने वाला व्यापार है जो फल फूल रहा है |
ऐसे ही लिंग की लम्बाई बढाने के दावे , तंत्र मंत्र से सेक्स पॉवर बढाने के दावे सब झूठे हुआ करते हैं | वैसे भी डॉक्टरों के अनुसार लिंग की लम्बाई से और सेक्स में संतुष्टि का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है |
गाँव इत्यादि में ऐसे व्यापार बड़ी तेज़ी के साथ फलते फूलते दिखाई देते हैं जिनसे युवाओं को बचना चाहिए और सेक्स पॉवर बढाने का सबसे आसान तरीका ये है की अपनी पाचन शक्ति को दुरुस्त रखें और अश्लील किताबों को ,पोर्न को अधिक देखने से बचें |
Note: हर सप्ताह रविवार के दिन सेक्स सम्बंधित जानकारी जौनपुर के युवाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारा जौनपुर की तरफ से आप सभो को दी जाएगी |
आपकी अपनी वेबसाइट हमारा जौनपुर , अपने वतन जौनपुर को समर्पित | संचालक एस एम् मासूम
समस्या ये हैं की युवा को तो इस विषय पे जानकारी चाहिए और हमारे समाज में माता पिता ये जानकारी देते नज़र नहीं आते तो मजबूरी में युवा को अधकचरे सेक्स गाइड, विज्ञापनों या पोर्न का सहारा लेना पड़ता है |इस समस्या का हल केवल यही है की सही समय पे अपने युवाओं को सेक्स के विषय पे सही जानकारी उनके घर से ही उन्हें दी जाए |
चलिए ये तो हुयी समस्या लेकिन आज युवा क्या सीखता है इन अधकचरे सेक्स गाइड, विज्ञापनों या पोर्न से और किन मुश्किलों में फँस जाता है इस विषय पे भी ध्यान दिया जाए |
आज आप ट्रेन से सफ़र करें तो जगह जगह दीवारों पे गुप्त रोग का शर्तिया इलाज जैसे इश्तेहार देखने को मिल जायेंगे जिनके चक्कर में फंसने से केवल नुकसान होता है और इसकी दूकान चलने का सही कारण युवाओं का इस विषय पे सही जानकारी का न होना है |
ट्रेनों के भीतर और रेलवे लाइनों के इर्द-गिर्द अक्सर ऐसे विज्ञापन दिखते हैं, जिनमें 'बचपन की गलतियों' हस्तमैथुन से पैदा हुई कमजोरी दूर करने के दावे किए जाते हैं | हस्तमैथुन हकीकत में एक बुरी आदत है लेकिन ध्यान रहे इस से पैदा हुयी मुश्किलों का इलाज इन नीम हकीमो के पास नहीं बल्कि मानसिक रोग का इलाज करने वाले डॉ के पास होता है |
अक्सर ऐसे विज्ञापन नजर आ जाते हैं, जिसमें यह दावा किया जाता है कि अमुक तेल के इस्तेमाल से सेक्स की क्षमता में बढ़ोतरी होती है और सेक्स के दौरान भरपूर आनंद आता है| सडको पे बिकते सांडे का तेल से लेकर न जाने बाज़ार में कौन कौन से तेल मौजूद है लेकिन ये भी एक ऐसा झूट है जिसका व्यापार बहुत तेज़ी से फल फूल रहा है | कई बार लोग सड़कों के किनारे तंबू लगाए बाबाओं की दुकानों से दवा खरीदते देखे जाते हैं जहां अज्जेब अजीब तरह की जड़ी बूटियाँ रखी होती है और ये भी नहीं पता होता की ये क्या हैं और इनका फायदा होगा भी या नहीं | हकीकत में ये भी युवाओं की सेक्स के विषय पे अज्ञानता का फायदा लेने वाला व्यापार है जो फल फूल रहा है |
ऐसे ही लिंग की लम्बाई बढाने के दावे , तंत्र मंत्र से सेक्स पॉवर बढाने के दावे सब झूठे हुआ करते हैं | वैसे भी डॉक्टरों के अनुसार लिंग की लम्बाई से और सेक्स में संतुष्टि का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है |
गाँव इत्यादि में ऐसे व्यापार बड़ी तेज़ी के साथ फलते फूलते दिखाई देते हैं जिनसे युवाओं को बचना चाहिए और सेक्स पॉवर बढाने का सबसे आसान तरीका ये है की अपनी पाचन शक्ति को दुरुस्त रखें और अश्लील किताबों को ,पोर्न को अधिक देखने से बचें |
Note: हर सप्ताह रविवार के दिन सेक्स सम्बंधित जानकारी जौनपुर के युवाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारा जौनपुर की तरफ से आप सभो को दी जाएगी |
आपकी अपनी वेबसाइट हमारा जौनपुर , अपने वतन जौनपुर को समर्पित | संचालक एस एम् मासूम
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम