जौनपुर। जिले के वरिस्ठ कार्डियोलगिस्ट व् कांग्रेसी नेता डॉ मेहर अब्बास को पार्टी ने जन आन्दोलन का प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश कांग्रेस के जन आन्दोलन के प्रदेश प्रभारी एसपी गोस्वामी ने आला कमान व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर से विचार करने के बाद किया है।
श्री गोस्वामी ने आशा व्यक्त की है की प्रदेश व केंद्र की सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन में डॉ अब्बास अपनी सक्रिय भूमिका से प्रदेश में हो रहे किसानो दलितों व्यपारियो अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आन्दोलन को ताकत देंगे ।डॉ अब्बास के सह प्रभारी बनाये जाने पर नदीम जावेद (पूर्व विधायक),वरिष्ठ नेता फैसल हसन तबरेज़,युवक कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्याश प्रमोद मिश्रा, टीडी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल सिंह , आज़म जैदी, सहित अन्य लोगो ने बधाई दिया है।
श्री गोस्वामी ने आशा व्यक्त की है की प्रदेश व केंद्र की सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन में डॉ अब्बास अपनी सक्रिय भूमिका से प्रदेश में हो रहे किसानो दलितों व्यपारियो अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आन्दोलन को ताकत देंगे ।डॉ अब्बास के सह प्रभारी बनाये जाने पर नदीम जावेद (पूर्व विधायक),वरिष्ठ नेता फैसल हसन तबरेज़,युवक कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्याश प्रमोद मिश्रा, टीडी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल सिंह , आज़म जैदी, सहित अन्य लोगो ने बधाई दिया है।
जानिये डॉ मैहर अब्बास को |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम