पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को जिले के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों ने मत्था टेककर विधिवत् पूजन-अर्चन किया।
पहले भक्तों ने सुबह स्नान आदि कर अपने नजदीकी शिव मंदिरों पर पहुंचकर जलाभिषेक कर भांग, धतुरा, माला, फूल, रोरी, फल, दूध आदि चढ़ाया और मत्था टेककर मन्नत मांगा। इस दौरान ‘हर-हर महादेव’, ‘बोल बम’ आदि जयघोष से वातावरण गूंज उठा तथा घण्टे-घडि़यालों की आवाज से पूरा माहौल शिवमय नजर आने लगा। सावन में सोमवार का विशेष महत्व रहता है जिसके बाबत शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ भी अधिक रहती है। देखा गया कि शहर के पांचों शिवाला, गोकुल घाट, शिवाले घाट, हनुमान घाट, गूलर घाट, मैहर देवी मंदिर परमानतपुर, बाबा बारीनाथ मठ, गोमतेश्वर महादेव शाही पुल के नीचे, विसर्जन घाट, गोपी घाट, ओलन्दगंज, लाइन बाजार, कोतवाली के अलावा धर्मापुर, त्रिलोचन महादेव, सुजानगंज, घसीटानाथ बरईपुर, गोमतेश्वर महोदव केराकत सहित अन्य क्षेत्रों में स्थापित शिवालयों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी।
जहां एक ओर भक्तों द्वारा शिवालयों में पहुंचकर देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर पूजा-पाठ किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सैकड़ों की संख्या में कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिये रवाना हो रहा है। हर हर महादेव, बोल बम सहित अन्य जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय नजर आ रहा है।
पहले भक्तों ने सुबह स्नान आदि कर अपने नजदीकी शिव मंदिरों पर पहुंचकर जलाभिषेक कर भांग, धतुरा, माला, फूल, रोरी, फल, दूध आदि चढ़ाया और मत्था टेककर मन्नत मांगा। इस दौरान ‘हर-हर महादेव’, ‘बोल बम’ आदि जयघोष से वातावरण गूंज उठा तथा घण्टे-घडि़यालों की आवाज से पूरा माहौल शिवमय नजर आने लगा। सावन में सोमवार का विशेष महत्व रहता है जिसके बाबत शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ भी अधिक रहती है। देखा गया कि शहर के पांचों शिवाला, गोकुल घाट, शिवाले घाट, हनुमान घाट, गूलर घाट, मैहर देवी मंदिर परमानतपुर, बाबा बारीनाथ मठ, गोमतेश्वर महादेव शाही पुल के नीचे, विसर्जन घाट, गोपी घाट, ओलन्दगंज, लाइन बाजार, कोतवाली के अलावा धर्मापुर, त्रिलोचन महादेव, सुजानगंज, घसीटानाथ बरईपुर, गोमतेश्वर महोदव केराकत सहित अन्य क्षेत्रों में स्थापित शिवालयों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी।
जहां एक ओर भक्तों द्वारा शिवालयों में पहुंचकर देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर पूजा-पाठ किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सैकड़ों की संख्या में कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिये रवाना हो रहा है। हर हर महादेव, बोल बम सहित अन्य जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय नजर आ रहा है।
बधाई, भगवन शिव सद सहाय
जवाब देंहटाएं!
जवाब देंहटाएंहर हर महादेव!!!
जवाब देंहटाएं