अक्सर ये बात सुनने में आया करती है की अगर आपको मधुमेह (डायबिटीज) की बिमारी है तो आप चावल खाना बंद कर दें जबकि ये गलत है | सत्य ये है की मधुमेह (डायबिटीज) के मरीजों के लिए चावल और गेंहू में कोई अंतर नहीं होता बस इतना ध्यान रखें की चावल की मात्रा खाने में अधिक नहीं होनी चाहिए |
१/२ कप पका चावल बराबर होता है एक रोटी के |
अगर इतना ध्यान रखेंगे तो समझ लें आपके लिए चावल और गेंहू में कोई अंतर नहीं होगा |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम