मुंबई मे सुबह सुबह एक अमरीकी महिला ने किसी युवक की तस्वीर खीच के ट्विट्टर पे डाला जिसमे महिला के अनुसार उसे देख के पुरुष अश्लील हरकत कर रहा था | उस पुरुष का कहना है वो अमरीकी महिला को देख के कुछ नही कर रहा था बल्कि पेशाब कर रहा था|
पता नही हक़ीक़त क्या है लेकिन सडक किनारे अमरिका मे पुरुषो द्वारा पेशाब करने का चलन शायद नहीं इसी लिये महिला को गलतफहमी भी हो सकती है |
वैसे मै तो यही सोंच के डर गया कि कही कोई विदेशी महिला जौनपुर की सडक पे सुबह सुबह मोर्निंग वाल्क पे निकल पडी और सडक किनारे खुले मे शौच करते या सडक किनारे दीवारों पे पेशाब करते लोगो को देख लिया तो क्या सोचेगा ?
सच तो यही है कि हमारे देश के गांव या बहुत से शहरो मे महिलाये ऐसे अश्लील दृश्य देखने को मजबूर है । पता नही सडक किनारे पेशाब करने को भारत मे कब अश्लील माना जायगा ?
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम