विकास तिवारी राजू को जौनपुर में पहचान की आवश्यकता नहीं | लोग इन्हें दोहरा मुक्त जौनपुर के लिए काम करते पिछले ८ वर्षों से देख रहे हैं | लोगों को दोहरा से होने वाली बीमारियों के लिए जागरूक करते रहते हैं और इनके इस मिशन में बहुत से लोग इनके साथ जुड़ते चले आ रहे हैं | विकास तिवारी राजू जौनपुर के मुफ्तीगंज इलाके के रहने वाले हैं| इनके पिताजी का देहांत उस समय हुआ जब विकास जी केवल एक वर्ष के ही थे लेकिन अपनी मेहनत और लगन से समाजसेवा करते हुए आज भारतीय युवा कांग्रेस उ.प्र. ईकाई का प्रदेश प्रवक्ता और मां गायत्री सेवा संस्थान नामक NGO के सदस्य है| जुलाई 2015से क्रान्ति स्तर पर विकास तिवारी जी ने अपने सहयोगियों के साथ दोहरा मुक्त जौनपुर के लिए सघर्ष शुरू कर दिया |
विकास जी की टीम से हमारा जौनपुर वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर और हमारा जौनपुर डॉट कॉम के संचालक एस एम् मासूम से बात चीत के दौरान विकास जी ने बताया की मुंबई में टाटा हॉस्पिटल में सबसे अधिक कैंसर के मरीज़ जौनपुर से ही है और अभी इस बार "दोहरा" रूपी जहर ने नगर के एक युवा क्रिकेटर की जान ले ली है। उसकी मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे है।लाईन बाजार थाना क्षेत्र के राजकालोनी निवासी पिन्टन सिंह पुत्र नामवर सिंह को दोहरा खाने की लत थी। जिसके कारण उन्हे करीब तीन वर्ष पूर्व माउथ कैंसर हो गया था। उनका इलाज मुबंई में स्थित भारत सरकार का अनुदान सहायता प्राप्त संस्थान टाटा स्मारक केंद्र व टाटा स्मारक अस्पताल जो टाटा कैंसर अस्पताल के नाम से प्रसिद्ध है - में कराया जा रहा था, लेकिन परिणामतः वे दिनांक 29/04/2017 को शनिवार की शाम काल के गाल में समा गये। पांच वर्ष पूर्व तक पिन्टन सिंह जब क्रिकेट के मैदान में उतरते थे। विरोधी टीमोे की हवाईयां उड़ने लगती थीं लेकिन इस दोहरे की आदत ने आज उनसे दुनिया ही छुड़ा दी |
इसे भी पढ़ें |
जौनपुरी दोहरे का महफ़िलों से शमशान तक का दर्दनाक सफ़र डॉक्टरों की ज़बानी | "दोहरा मुक्त जौनपुर "
पूरे हिन्दुस्तान में कहीं न पाये जाने वाले दोहरा से पीडि़त है
विश्व कैंसर दिवस पे जौनपुर के डॉक्टर्स और समाजसेवी संस्थाओं ने किया लोगों को दोहरा के प्रति जागरूक |
विकास तिवारी जी के साथ उनके सहयोगी समाजसेवी मुकेश यादव सिपाह, और सर्वेश यादव जमैथा निवासी ने दोहरा क्या है और क्यूँ इसे बंद होना चाहिए और उनके अपने इस दोहरा मुक्त जौनपुर के लिए संघर्ष पे एक अच्छे अंदाज़ में प्रकाश डाला जिसे आप एक बार अवश्य सुनें
इसे भी पढ़ें |
जौनपुरी दोहरे का महफ़िलों से शमशान तक का दर्दनाक सफ़र डॉक्टरों की ज़बानी | "दोहरा मुक्त जौनपुर "
पूरे हिन्दुस्तान में कहीं न पाये जाने वाले दोहरा से पीडि़त है
विश्व कैंसर दिवस पे जौनपुर के डॉक्टर्स और समाजसेवी संस्थाओं ने किया लोगों को दोहरा के प्रति जागरूक |
विकास तिवारी जी के साथ उनके सहयोगी समाजसेवी मुकेश यादव सिपाह, और सर्वेश यादव जमैथा निवासी ने दोहरा क्या है और क्यूँ इसे बंद होना चाहिए और उनके अपने इस दोहरा मुक्त जौनपुर के लिए संघर्ष पे एक अच्छे अंदाज़ में प्रकाश डाला जिसे आप एक बार अवश्य सुनें
एस एम् मासूम
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम