Ramzan 2017 |
पवित्र अल्लाह के महीने रमजान को शुरू होने में केवल एक सप्ताह बचा है और यह वो महीना है जब मुसलमान पाप से दूर रहते हुए भूखा प्यासा सुबह से शाम तक रहता है | इस वर्ष माह ऐ रमजान में भीषण गर्मी होगी और पवित्र माह रमजान की तैयारियों के बीच मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के लोग समस्याओं से घिरे हुए हैं। इन दिनों शहर के ज्यादातर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। बजबजाती और बदबूदार नालियां, सड़कों पर फैली गंदगी और पर्याप्त मात्रा में बिजली, उपलब्धता न होना , प्रदूषित पानी लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। हर साल की तरह आशा तो यही की जा रही है की प्रशासन पुराने जौनपुर के इलाके की बजबजाती बदबूदार नालियों इत्यादि समस्याओं को को ध्यान में रखते हुए इसे दुरुस्त करेगा |
इसी के साथ साथ मुसलमानों को आज आवश्यकता है की उन्हें जागरूक किया जाय की रोज़े के दौरान अपनी सेहत का कैसे ख्याल रखा जाय ? मुसलमानों से भी अनुरोध है की नमाज़ के दौरान इस बात का ख्याल रखें की अन्य धर्म के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए क्यूँ की सच्चा मुसलमान अपनी ज़ात से किसी भी इंसान को तकलीफ नहीं पहुंचाता बल्कि उनकी मदद को खुद से आगे आया है |
हमारा जौनपुर टीम दुआ करती है की माह ऐ रमजान आप सभी का अच्छा गुज़रे और आप की इबादतें काबिल ऐ कुबूल हों |
एस एम् मासूम
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम