इमामबाड़ा शेख कल्लू मरहूम किसने बनवाया ?
ये इमामबाड़ा मोहल्ला शेख मक़दूम शाह में सड़क की दाहिनी तरफ उस सड़क पे है जो पानदरीबा की तरफ जाती है । सय्यद अमजद अली के दामाद फरहत अली खा के जब रियासत के मालिक हुए तो उन्होंने जौनपुर में प्रतिष्ठित व्यक्तियों में अपना एक स्थान बनाया और अपने मकान को और अच्छा बनवाया और मोहल्ला शेख मक़दूम शाह में में एक इमामबाड़ा बनवाया जो आज कल्लू के इमामबाड़े के नाम से मश्हूर है । यहां पे एक क़दम ऐ रसूल भी मौजूद है । इस इमामबाड़े में इसके विशालकाय विशालकाय दरवाज़े पे लिखा है:-
बे अदब पा मनेह इज़ा की अजब हरगाह अस्त
सिज्दागाह ऐ मलक व रौज़ा ऐ शहनशाह अस्त
अनुवाद अनुवाद }- बे अदब यहां पाँव ना रख क्यों की ये रौज़ा एक ऐसे शहंशाह का है जिसे फ़रिश्ते भी सजदा करते हैं ।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम