स्वच्छता सर्वेक्षण मे नगरपालिका परिषदो मे को प्रदेश मे प्रथम स्थान दिलाने वाले नगर विकास पुरूष दिनेश टंडन चेयरमैन नगरपालिका परिषद जौनपुर से आज मैं मिलने और उन्हें बधाई देने उनके कार्यालय सुतहटटी बाजार पहुंचा |
यह दिनेश टंडन जी की मेहनत और कुशल नेतृत्व का परिणाम है की आज जौनपुर को प्रदेश मे प्रथम स्थान हासिल हुआ है | दिनेश टंडन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने मे मेरी नगर पालिका परिषद की पूरी टीम सभी अधिकारी व कर्मचारीयो की लगन व कर्तव्य निष्ठा का ही परिणाम है जो ये उपलब्धि प्राप्त हुई। सभी लोग बधाई के पात्र है। मै जनता से यही अपेक्षा करता हू कि आगे भी उनका पूरा सहयोग मिलता रहेगा।
हमारा जौनपुर डॉट कॉम की तरफ से दिनेश टंडन जी को गुलदस्ता पेश किया और आशा करता हूँ की ऐसे ही जौनपुर को आगे भी स्वच्छता में प्रथम स्थान मिलता रहेगा |

यह दिनेश टंडन जी की मेहनत और कुशल नेतृत्व का परिणाम है की आज जौनपुर को प्रदेश मे प्रथम स्थान हासिल हुआ है | दिनेश टंडन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने मे मेरी नगर पालिका परिषद की पूरी टीम सभी अधिकारी व कर्मचारीयो की लगन व कर्तव्य निष्ठा का ही परिणाम है जो ये उपलब्धि प्राप्त हुई। सभी लोग बधाई के पात्र है। मै जनता से यही अपेक्षा करता हू कि आगे भी उनका पूरा सहयोग मिलता रहेगा।
हमारा जौनपुर डॉट कॉम की तरफ से दिनेश टंडन जी को गुलदस्ता पेश किया और आशा करता हूँ की ऐसे ही जौनपुर को आगे भी स्वच्छता में प्रथम स्थान मिलता रहेगा |
दिनेश टंडन जी से बात चीत के अंश आप भी सुनें |
>

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम