जौनपुर सिटी डॉट इन वेबसाईट द्वारा समय समय पे जौनपुर की प्रतिभाओं को पेश किया जाता रहा है जिस से कि उनका उत्साह बढे और पूरा विश्व उनके बारे में जाने |आज पेश हैं जौनपुर के मशहूर फोटोग्राफर जनाब शौक़त साहब |जौनपुर की शान कोई यहाँ के फ़ोटोग्राफरों से पूछे | इस बार मुलाक़ात हुई जनाब शौक़त साहब से जो ११ साल की उम्र से फ़ोटोग्राफी करते रहे हैं आज उनकी उम्र 58 साल की होने को आयी लेकिन शौक़ अभी भी बाकी है | एक समय था जब शौक़त साहब को सनक की हद तक यह शौक़ था की जौनपुर की ऐतिहासिक धरोहरों को अपने कैमरे में क़ैद कर के लोगों तक उसे पहुंचाया जाए | इसके लिए उन्होंने ७०-८० तक तस्वीरों को जमा किया जो बड़ी मेहनत से दिन समय , बदली, धप, सुबह शाम देख के ली गयीं थी | उन्होंने बहुत सी कामयाब प्रदर्शनियां भी लगाई जिनकी बहुत सराहना हुई |मीडिया वाले हों या सरकारी दफ्तर वाले सभी को उनका काम उनकी तस्वीर और जौनपुर की शान पसंद आयी | लेकिन उनके हाथ केवल सरहना ही लगी धन इतना भी नहीं कम सके की दुबारा इतने बड़े पैमाने पे कोई काम जौनपुर के लिए कर पाते |शिक्षा, फिर उनको कैंसर की बीमारी हो गयी |गरीब परिवार से होने के कारण उनको इलाज के लिए बड़ी मुश्किल हुई लेकिन अपने जौनपुर की ऐसी प्रतिभा की मदद के लिए कोई सामने नहीं आया | जनाब शौक़त कहते हैं की उनकी बीमारी के दौरान वो सभी आने से बचने लगे तो कभी आगे पीछे दौड़ते थे या जिनको उन्होंने अपनी खींची जौनपुर की तस्वीरें उनके मांगने पे उन्हें मुफ्त दी थी | ऐसे में एक नेक इंसान जबड दिनेश टंडन जी सामने आये और शौक़त साहब की मदद की क्यूँ की शौक़त साहब की कला की क़दर डॉ दिनेश टंडन जी किया करते थे |
जौनपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उनकी प्रतिभा जौनपुर जनपद तक ही सीमित हो के रह गयी है | जौनपुर सिटी डॉट इन से आगे भी यहाँ की प्रतिभाओं को पेश किया जाता रहेगा | आज देखें शौक़त साहब की खींची वो तस्वीरें जिन्हें पूरे जौनपुर ने सराहा |
पेश है जौनपुर की कहानी तस्वीरों की ज़बानी

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283

.jpg)

.jpg)



.jpg)



.jpg)






जौनपुर की कहानी पढ़ कर और चित्रों को देख कर दिल ये कह उठा
जवाब देंहटाएंतेरा ही अक्श है जन्नत की फ़ज़ाओं में
मुझको तो ये शहर ज़न्नत सा अज़ीज़ लगता है
ख़ुदा महफ़ूज रखे इस शहर की बलन्दी को
ये शहर मुझको बादे-नसीम लगता है
अज़ीज़ जौनपुरी