जौनपुर। लायंस क्लब इन्टरनेशनल मण्डल 321 ई का डा क्षितिज शर्मा को वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय निर्वाचित होने पर रात्रि मे विजय समारोह मनाया गया। जिसमे जनपद की सभी समाजसेवी संस्थाओ व गणमान्य लोगो ने सहभागिता कर डा क्षितिज शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी। लायंस संगठन जौनपुर के लायंस मेन अध्यक्ष अजय आनन्द , लायंस गोमती अध्यक्ष मनीष गुप्ता, लायंस सूरज अध्यक्ष संतोष साहू, लायंस पवन अध्यक्ष सुरेंद्र प्रधान व लायंस शाहगंज स्टार अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने आए हुए अतिथियो का स्वागत किया।


डा क्षितिज शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के आशिर्वाद व सहयोग का ही नतीजा है जो ये कामयाबी मुझे प्राप्त हुई। मै अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा। अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने डा क्षितिज को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी कार्य को यदि ईमानदारी लगन से किया जाय तो उसमे कामयाबी अवश्य मिलती है। दिनेश टंडन अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जौनपुर ने कहा कि हमारे जिले मे पहली बार ऐसा अवसर प्राप्त हुआ है जो किसी इन्टरनेशनल संस्था के इस तरह के पद पर कार्य करने का अवसर मिला है। जौनपुर के लिए ये बड़े ही गौरव की बात है। इस समारोह का मुख्य आकर्षण डा क्षितिज शर्मा व डा राजश्री नायर शर्मा का एक दूसरे को जयमाल करना, तथा साथियो के साथ केक काटना रहा। वाराणसी से आयी गीतकार मोना ने सुरीली आवाज मे गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। अन्त मे आभार डा राजश्री नायर शर्मा ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व सलमान शेख ने किया।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम