माह ऐ रमजान के मुबारक महीने का इंतज़ार लोग बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्यूँ की यही महीना मुसलमानों को सीखाता है सब्र करना, खुद को गुनाहों से दूर रखना और सुबह से शाम तक भूखे प्यासे रहते हुए गरीब की भूख और प्यास के महसूस करना |
चाँद के अनुसार माह ऐ रमजान के रोज़े का एलान शिया मुसलमानों ने आज चाँद न होने के कारण 28-मई-2017 को माहे रमज़ान की पहली तारीख़ होगी।
२७ मई की शाम माह ऐ रमजान का चाँद होगा क्यूँ की यह माह ऐ शाबान की 30 तारिख है |
हमारा जौनपुर डॉट कॉम की टीम सभी मुसलमानों को माह ऐ रमजान की मुबारकबाद देती है और दुआ करती हैं की हर मुसलमान की ईद अमन और शांति के साथ ख़ुशी के माहौल में हो और हर मुसलमान के गुनाह इस मुबारक महीने में माफ़ कर दिए जायें |
चाँद के अनुसार माह ऐ रमजान के रोज़े का एलान शिया मुसलमानों ने आज चाँद न होने के कारण 28-मई-2017 को माहे रमज़ान की पहली तारीख़ होगी।
२७ मई की शाम माह ऐ रमजान का चाँद होगा क्यूँ की यह माह ऐ शाबान की 30 तारिख है |
हमारा जौनपुर डॉट कॉम की टीम सभी मुसलमानों को माह ऐ रमजान की मुबारकबाद देती है और दुआ करती हैं की हर मुसलमान की ईद अमन और शांति के साथ ख़ुशी के माहौल में हो और हर मुसलमान के गुनाह इस मुबारक महीने में माफ़ कर दिए जायें |

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम