वाराणसी के बाबतपुर गांव में गुरुवार को कार को ओवरटेक करते समय सामने आए ट्रक से टकराने से बचने के चक्कर में जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही अल्टो कार सड़क किनारे स्थित मकान की दीवार से टकराकर गड्ढे में पलट गई।
हादसे की जानकारी पाकर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने कार सवार युवक और युवती को नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के पास से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त जौनपुर जिला निवासी मौसरे भाई-बहन सलमान हैदर (24) और साफिया फातिमा (22) के तौर पर हुई। दोपहर में सलमान और साफिया की मौत की खबर उनके परिवारीजनों के पास पहुंची तो सभी अवाक रह गए।
जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला निवासी सैयद फजले का इकलौता बेटा सलमान हैदर गुरुवार की सुबह बनारस जाने की बात कह कर घर से निकला था। वह एमबीए की पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश कर रहा था।

हादसे की जानकारी पाकर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने कार सवार युवक और युवती को नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के पास से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त जौनपुर जिला निवासी मौसरे भाई-बहन सलमान हैदर (24) और साफिया फातिमा (22) के तौर पर हुई। दोपहर में सलमान और साफिया की मौत की खबर उनके परिवारीजनों के पास पहुंची तो सभी अवाक रह गए।
जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला निवासी सैयद फजले का इकलौता बेटा सलमान हैदर गुरुवार की सुबह बनारस जाने की बात कह कर घर से निकला था। वह एमबीए की पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश कर रहा था।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम