आज इस ऑनलाइन के युग मैं फेस बुक टिविटर जैसी सोशल वेबसाइट पुराने दोस्तों से जुड़ने और नए दोस्त बनाने का बेहतरीन जरिया मानी जा रही है | नौजवान लड़के लड़कियों मैं तो यही होड़ लगी रहती है कि कौन कितना खूबसूरत लग रहा है? और सुंदर लगने के लिए तो फिर वैसे भी कम या तंग कपड़ों मैं तस्वीर खिंचवानी ज़रूरी हुआ करती है| ये न भूलिए की आपकी सुन्दरता इस समाज में सुन्दरता का व्यापार करने वालों को भी पसंद आ सकती है |

अगर आप ने भी ऐसी तस्वीर अपने किसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पे डाल रखी है तो होशियार हो जाएं क्युंकी ऐसी तसवीरें अक्सर ग़लत हाथों मैं पड़ जाया करती हैं और संभव है कि आपकी तस्वीर किसी के पर्सनल कंप्यूटर के डेस्कटॉप या किसी पॉर्न वेबसाइट कि शोभा बढ़ा रही हो | सूचना के लुटेरे इन सोशल वेबसाइट पर बने अकाउंट से लड़कियों कि तसवीरें कापी कर लेते हैं फिर इन्हें किसी पॉर्न साईट को बेच देते हैं जिनका इस्तेमाल पोर्न सीडी कवर बनाने मे भी किया जाता है |
तस्वीर यदि डालना ही हो तो ऐसी डालें जिनका ग़लत इस्तेमाल ना हो सके|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम