डीएम जौनपुर के प्रयास "वोट करेगा जौनपुर" को मैंने सफलता के साथ कम समय में पहुंचाया था लाखों लोगों तक |..एस एम् मासूम
सोशल मीडिया आज के दौर में मार्केटिंग का एक अच्छा ज़रिया बन के उभरा है और आप ने यदि सही सोशल मीडिया एक्सपर्ट के हाथ अपने किसी भी प्रोजेक्ट को दिया तो आपकी बात कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सकती है |
फेसबुक पेज केवल बना लेने से या अधिक संख्या में लाइक दिखाने से यह आवश्यक नहीं की आपकी बात अधिक लोगों तक पहुंचेगी |
आज मैं जागरूक करना चाहता हूँ उन लोगों को जो फेसबुक के पेज या नेटवर्क की जानकारी के बिना किसी को धन दे देते हैं | यदि आपने गलत हाथो में अपना काम दिया तो वो प्रोफाइल या पेज बना के आपको बेवकूफ भी बना सकता है | इसलिए यह बात अहमियत रखती है की आप यह जान सकें की आपके पेज या प्रोफाइल द्वारा आपकी बात कितने लोगों तक पहुंची और क्या उस इलाके के लोगों तक पहुंची जिनतक आप पहुँचाना चाहते थे ?
फेसबुक प्रोफाइल में यह डाटा जमा करने की सुविधा नहीं है इसलिए यदि कोई आपका फेसबुक प्रोफाइल द्वारा आपकी बात लोगों तक पहुंचाना चाहता है तो वो कहाँ तक सही आपके लिए जानना संभव नहीं है |
इसलिए आप अपना फेसबुक प्रोफाइल के साथ साथ फेसबुक पेज अवश्य बनवाएं क्यूँ की फेसबुक पेज पे यह सभी डाटा हर दिन का आता है की कितने लोगों तक आपकी बात पहुंची, किस इलाके के लोगों तक बात पहुंची, किसने ने कमेंट किया, किसने लाइक किया और किसने रिफेर किया इत्यादि बहुत सी डिटेल हुआ करते हैं |
अभी विधानसभा चुनाव के समय डी एम् जौनपुर ने एक प्रयास किया था मतदाताओं को जागरूक करने का "वोट करेगा जौनपुर " के नाम से और यह ज़िम्मेदारी मुझे दी गयी की इस पेज को कम समय में अधिक से अधिक जौनपुर के लोगों तक पहुंचाना है | मुझे (एस एम मासूम )"वोट करेगा जौनपुर " का एडमिन बनाया गया और मैंने इस ज़िम्मेदारी को निभाया और बिना कोई पैसा खर्च किये इसे कम समय में अधिक से अधिक जौनपुर के लोगों तक पहुँचाया | जिसकी सराहना भी हुयी |
अन्य प्रयासों के साथ साथ "वोट करेगा जौनपुर " के इस प्रयास से जो वोटिंग प्रतिशत २०१२ में ५४.९१ था, २०१४ ५३.७६ था वो २०१७ में बढ़ कर ५८.४८ प्रतिशत हो गया |
आप अपनी शॉप के , अपने ट्रस्ट इत्यादि के प्रचार के ,अपने काम के प्रचार इत्यादि के पेज बनवा सकते हैं और इसे खास तौर में यह कहके की किस इलाके के लोगों तक पहुंचाना है एक अच्छा नतीजा पा सकते हैं |
बस आवश्यकता है गलत हाथों से सावधान रहने की |
........एस एम् मासूम

सोशल मीडिया आज के दौर में मार्केटिंग का एक अच्छा ज़रिया बन के उभरा है और आप ने यदि सही सोशल मीडिया एक्सपर्ट के हाथ अपने किसी भी प्रोजेक्ट को दिया तो आपकी बात कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सकती है |
फेसबुक पेज केवल बना लेने से या अधिक संख्या में लाइक दिखाने से यह आवश्यक नहीं की आपकी बात अधिक लोगों तक पहुंचेगी |

फेसबुक प्रोफाइल में यह डाटा जमा करने की सुविधा नहीं है इसलिए यदि कोई आपका फेसबुक प्रोफाइल द्वारा आपकी बात लोगों तक पहुंचाना चाहता है तो वो कहाँ तक सही आपके लिए जानना संभव नहीं है |
इसलिए आप अपना फेसबुक प्रोफाइल के साथ साथ फेसबुक पेज अवश्य बनवाएं क्यूँ की फेसबुक पेज पे यह सभी डाटा हर दिन का आता है की कितने लोगों तक आपकी बात पहुंची, किस इलाके के लोगों तक बात पहुंची, किसने ने कमेंट किया, किसने लाइक किया और किसने रिफेर किया इत्यादि बहुत सी डिटेल हुआ करते हैं |
अभी विधानसभा चुनाव के समय डी एम् जौनपुर ने एक प्रयास किया था मतदाताओं को जागरूक करने का "वोट करेगा जौनपुर " के नाम से और यह ज़िम्मेदारी मुझे दी गयी की इस पेज को कम समय में अधिक से अधिक जौनपुर के लोगों तक पहुंचाना है | मुझे (एस एम मासूम )"वोट करेगा जौनपुर " का एडमिन बनाया गया और मैंने इस ज़िम्मेदारी को निभाया और बिना कोई पैसा खर्च किये इसे कम समय में अधिक से अधिक जौनपुर के लोगों तक पहुँचाया | जिसकी सराहना भी हुयी |
अन्य प्रयासों के साथ साथ "वोट करेगा जौनपुर " के इस प्रयास से जो वोटिंग प्रतिशत २०१२ में ५४.९१ था, २०१४ ५३.७६ था वो २०१७ में बढ़ कर ५८.४८ प्रतिशत हो गया |
आप अपनी शॉप के , अपने ट्रस्ट इत्यादि के प्रचार के ,अपने काम के प्रचार इत्यादि के पेज बनवा सकते हैं और इसे खास तौर में यह कहके की किस इलाके के लोगों तक पहुंचाना है एक अच्छा नतीजा पा सकते हैं |
बस आवश्यकता है गलत हाथों से सावधान रहने की |
........एस एम् मासूम

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम