जौनपुर की बेटी सीमा सिंह जो सदर अस्पताल में कौंसलर हैं ,समाज सेविका और बेहतरीन कवित्री भी हैं | जैसा की सीमा सिंह जी ने बताया की उन्हें लोग जौनपुर की मेघा पाटेकर भी कहते हैं और उनका सम्बन्ध जफराबाद के मशहूर नेता और पूर्व मंत्री ठाकुर हरगोविंद सिंह के परिवार से है |
सीमा सिंह जी आज कल जौनपुर में HIV के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं और कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ के काम कर रही हैं| सीमा सिंह जी का कहना है की उन्हें इमानदारी से समाजसेवा करने में और मुख्यतया महिलाओं और युवाओ को जागरूक करने में मज़ा आता है और वो इसे ही अपनी पहचान बनाना चाहती हैं |
सीमा सिंह जी जौनपुर की बेटी हैं और उन्हें इस बात पे गर्व है की उनका जौनपुर सस्कृति के मामले में अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है क्यूँ की आपसी भाईचारा यहाँ की पहचान है जातिवाद यहाँ के लोगों के मिज़ाज में नहीं है | सीमा सिंह जी एक कवित्री हैं और उनका कहना है की उनकी कवितायेँ नज़म और कविता का मिश्रण इसी कारण से है कि वो जौनपुर की गगा जमुनी तहजीब में जन्मी और यही उनकी परवरिश हुयी |
सीमा सिंह जी जौनपुर की बेटियों की व्यथा को कुछ इस प्रकार से अपनी कविताओं में व्यक्त करती है |
गुमनाम ज़िन्दगी है पहचान गुमशुदा है
किस से करें शिकायत बदला हुआ खूदा है |
ये पंक्तियाँ जौनपुर की उन बेटियों के लिए है जो जीवन में बहुत कुछ कर सकती हैं लेकिन उनकी प्रतिभा पर्याप्त अवसर न मिलने के कारण दब के रह गयी कोई पहचान न बना सकी | उनका कहना है की जहां अमृत होता है वहीँ विष भी हुआ करता है बस आवश्यकता है की विष से बचते हुए कैसी जीवन को जिया जाय और तरक्क़ी की राह पे आगे बढ़ते चलते रहा जाय |
सीमा सिंह जी सदर हॉस्पिटल जौनपुर में कौंसलर हैं और जौनपुर में HIV के बारे में उनका कहना है की यहाँ ५००० से अधिक लोग इस रोग से पीड़ित हैं जिनमे से अधिक वो लोग है जो महानगरों में नौकरी करते हैं और वहाँ से यह बिमारी जौनपर ले आते हैं |
हमारा जौनपुर टीम सीमा सिंह जी का आभारी है की उन्होंने महिलाओं के विषय में हम सब से रूबरू बेबाक बातें की जिस से समाज में महिलाओं को जागरूक करने में हमें और कामयाबी मिलेगी और आशा करते हैं की उनका सहयोग आगे भी जौनपुर की महिलाओं को इस हमारा जौनपुर के प्लेट फॉर्म से मिलता रहेगा |
जल्द ही आपके सामने होगा सीमा सिंह जी का बेबाक इंटरव्यू जौनपुर का समाज ,बलात्कार की वास्तविकता और जौनपुर में बढ़ता हुआ HIV रोग | इंतज़ार करें |
नोट : विडियो में कही गयी बातों के लिए इंटरव्यू देने वाले से बात करें यह आवश्यक नहीं की हमारा जौनपुर डॉट कॉम उस से सहमत हो |
एस एम् मासूम


सीमा सिंह जी जौनपुर की बेटी हैं और उन्हें इस बात पे गर्व है की उनका जौनपुर सस्कृति के मामले में अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है क्यूँ की आपसी भाईचारा यहाँ की पहचान है जातिवाद यहाँ के लोगों के मिज़ाज में नहीं है | सीमा सिंह जी एक कवित्री हैं और उनका कहना है की उनकी कवितायेँ नज़म और कविता का मिश्रण इसी कारण से है कि वो जौनपुर की गगा जमुनी तहजीब में जन्मी और यही उनकी परवरिश हुयी |
गुमनाम ज़िन्दगी है पहचान गुमशुदा है
किस से करें शिकायत बदला हुआ खूदा है |
ये पंक्तियाँ जौनपुर की उन बेटियों के लिए है जो जीवन में बहुत कुछ कर सकती हैं लेकिन उनकी प्रतिभा पर्याप्त अवसर न मिलने के कारण दब के रह गयी कोई पहचान न बना सकी | उनका कहना है की जहां अमृत होता है वहीँ विष भी हुआ करता है बस आवश्यकता है की विष से बचते हुए कैसी जीवन को जिया जाय और तरक्क़ी की राह पे आगे बढ़ते चलते रहा जाय |
सीमा सिंह जी सदर हॉस्पिटल जौनपुर में कौंसलर हैं और जौनपुर में HIV के बारे में उनका कहना है की यहाँ ५००० से अधिक लोग इस रोग से पीड़ित हैं जिनमे से अधिक वो लोग है जो महानगरों में नौकरी करते हैं और वहाँ से यह बिमारी जौनपर ले आते हैं |
जल्द ही आपके सामने होगा सीमा सिंह जी का बेबाक इंटरव्यू जौनपुर का समाज ,बलात्कार की वास्तविकता और जौनपुर में बढ़ता हुआ HIV रोग | इंतज़ार करें |
नोट : विडियो में कही गयी बातों के लिए इंटरव्यू देने वाले से बात करें यह आवश्यक नहीं की हमारा जौनपुर डॉट कॉम उस से सहमत हो |
एस एम् मासूम

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम