हमारा जौनपुर डॉट कॉम के प्ल्तेफोर्म से सामाजिक सरोकारों से जुड़ के काम हमेशा से होता आया है | दोहरा एक मीठा ज़हर है और इसे बंद होना चाहिए यह प्रयास बहुत दिनों से समाज सेवी विकास तिवारी किया करते थे | मेरे पिछले आगमन पे मुझे यह पप्रतीत हुआ की दोहरा जो जौनपुर वासियों की सेहत का दुश्मन बनता जा रहा है इसके प्रति लोगों को जागरूक करना चाहये और इसी सिलसिले में सबसे पहले समाज सेवी विकास तिवारी जी से बात चीत की और जौनपुर के डॉक्टर्स से ,समाज सेवियों से, नेताओं से और इसे खा के छोड़ चुके व्यक्तिओं से बात चीत की और नतीजा यह निकला की सभी यह मान रहे हैं की दोहरा एक मीठा ज़हर है जिसे बंद होना चाहए |
डॉ मैहर अब्बास,नेता जनाब फैसल हसन तबरेज़,डेंटिस्ट डॉ तूलिका मौर्या और डॉ गौरव प्रकाश मौर्या ,ला. सैयेद मोहम्मद मुसतफा,समाज सेवी विकास तिवारी इत्यादि लोगों के इंटरव्यू को हमारा जौनपुर डॉट कॉम और सोशल मीडिया द्वारा लाखो लोगों तक पहुंचाया गया और इसका असर यह हुआ की प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी जौनपुर के समक्ष उठने लगी दोहरा मुक्त जौनपुर की मांग और आज देखते ही देखते खाद्य सुरक्षा विभाग ने दस दुकानों पे छापे मारी की और आशा व्यक्त की जा रही है की यदि जांच में दोहरा में कुछ सेहत खराब करने वाले तत्त्व पाए गए तो होगा इस पे एक्शन |
शिराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम की खबर ने तो इस अभियान में और तेज़ी ला दी और आज जो छापे पड़े हैं वो उनकी खबर का असर बताया जा रहा है | इधर विकास तिवारी जी ने सोशल मीडिया पे दोहरा मुक्त जौनपुर की जंग छेड़ दी है |
पिछले दो तीन दिनों में तो ऐसा लगा की अखबारों से ले के न्यूज़ वेब पोर्टल और सोशल मीडिया सबने मिल के दोहरा के खिलाफ जंग छेड़ दी है और जब सब मिल के करेंगे जागरूक तो असर होना ही था |
देखना अब यह है की क्या दोहरा में कोई ऐसा तत्त्व मिलता है जो कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देता हो और जिसे ध्यान में रखते हुए इस पे रोक लगायी जा सके ?

डॉ मैहर अब्बास,नेता जनाब फैसल हसन तबरेज़,डेंटिस्ट डॉ तूलिका मौर्या और डॉ गौरव प्रकाश मौर्या ,ला. सैयेद मोहम्मद मुसतफा,समाज सेवी विकास तिवारी इत्यादि लोगों के इंटरव्यू को हमारा जौनपुर डॉट कॉम और सोशल मीडिया द्वारा लाखो लोगों तक पहुंचाया गया और इसका असर यह हुआ की प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी जौनपुर के समक्ष उठने लगी दोहरा मुक्त जौनपुर की मांग और आज देखते ही देखते खाद्य सुरक्षा विभाग ने दस दुकानों पे छापे मारी की और आशा व्यक्त की जा रही है की यदि जांच में दोहरा में कुछ सेहत खराब करने वाले तत्त्व पाए गए तो होगा इस पे एक्शन |
शिराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम की खबर ने तो इस अभियान में और तेज़ी ला दी और आज जो छापे पड़े हैं वो उनकी खबर का असर बताया जा रहा है | इधर विकास तिवारी जी ने सोशल मीडिया पे दोहरा मुक्त जौनपुर की जंग छेड़ दी है |
पिछले दो तीन दिनों में तो ऐसा लगा की अखबारों से ले के न्यूज़ वेब पोर्टल और सोशल मीडिया सबने मिल के दोहरा के खिलाफ जंग छेड़ दी है और जब सब मिल के करेंगे जागरूक तो असर होना ही था |
देखना अब यह है की क्या दोहरा में कोई ऐसा तत्त्व मिलता है जो कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देता हो और जिसे ध्यान में रखते हुए इस पे रोक लगायी जा सके ?

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम