यह जौनपुर का सौभाग्य है कि उनके पास सैय्यद मोहम्मद मासूम जैसा पहली श्रेणी का शख्स है जो बिना परिणाम की चाह किये अपने कर्म में रत है. मासूम भाई ने साबित कर दिया कि अमन का पैगाम महज जिव्हा से नही अपितु कर्म के द्वारा सही तरीके से दिया जा सकता है|
आज जौनपुर में वेब न्यूज़ पोर्टल के जन्मदाता और भीष्म पितामह कहे जाने वाले एस एम् मासूम जी ने अपने जौनपुर प्रवास के दौरान स्थानीय प्रतिभाओं को अपने वेब पोर्टल से निशुल्क पेश करके और जौनपुर के समाज और यहाँ के इतिहास को दुनिया तक पहुंचा के अपने आप में एक मिसाल कायम की है|
... ...डॉ पवन विजय
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम