इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही रोडवेज की बस जौनपुर जिले के सिकरारा गांव के पास सई नदी पर बनी पुल की रेलिंग तोड़कर 25 फिट गहरे खड्डे में जा गिरी। बस में कुल 40 लोग सवार थे।खबरों के अनुसार हादसे में 8 लोगों के शव निकाले जा चुके है हालांकि प्रशासन की ओर अबतक एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं कुछ अन्य को हल्की चोटें आईं हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। माना जा रहा है की बस में केवल ४० लोग ही सवार थे |
घटना स्थल पर काफी देर तक चीख पुकार मची रही। नदी में बस गिरने पर सबसे पहले वहां के ग्रामीण पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को निकाला गया। प्राइवेट बस और तीन एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंच चुके हैं।
इस हादसे में मारे गए आठ लोगो में पांच की शिनाख्त हो गई है तीन की नहीं हो पाई है। मृतकों में ज्योति प्रकाश सिंह उर्फ बिट्टू (28) पुत्र स्व. वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी कुंवरपुर थाना पंवारा, कन्हैया लाल सेठ (48) पुत्र रामचंद्र सोनी निवासी हमाम दरवाजा थाना कोतवाली दोनों जनपद जौनपुर, धनीराम (35) पुत्र मखड़ू निवासी तरनपुर थाना जहानागंज, रवि चौहान (52) पुत्र राणा चौहान निवासी बंजारेपुर जगदीशपुर थाना बरदह दोनों जनपद आजमगढ़, शैलेश चंद्र श्रीवास्तव (40) पुत्र अवधेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी ब्लाक नं. 10 हरसू बिहार कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ समेत आठ लोग शामिल है जिसमें तीन की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
ये लोग हुए घायल

घटना स्थल पर काफी देर तक चीख पुकार मची रही। नदी में बस गिरने पर सबसे पहले वहां के ग्रामीण पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को निकाला गया। प्राइवेट बस और तीन एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंच चुके हैं।
इस हादसे में मारे गए आठ लोगो में पांच की शिनाख्त हो गई है तीन की नहीं हो पाई है। मृतकों में ज्योति प्रकाश सिंह उर्फ बिट्टू (28) पुत्र स्व. वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी कुंवरपुर थाना पंवारा, कन्हैया लाल सेठ (48) पुत्र रामचंद्र सोनी निवासी हमाम दरवाजा थाना कोतवाली दोनों जनपद जौनपुर, धनीराम (35) पुत्र मखड़ू निवासी तरनपुर थाना जहानागंज, रवि चौहान (52) पुत्र राणा चौहान निवासी बंजारेपुर जगदीशपुर थाना बरदह दोनों जनपद आजमगढ़, शैलेश चंद्र श्रीवास्तव (40) पुत्र अवधेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी ब्लाक नं. 10 हरसू बिहार कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ समेत आठ लोग शामिल है जिसमें तीन की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
ये लोग हुए घायल
- गिरीश चन्द्र
- शिशुपाल भाष्कर
- सुधाकर राय
- राजू
- नवनीत कुमार
- अजय पटेल
- अजीत प्रजापति
- उपासना सिंह
- ऋषभ
- प्रेमसागर
- खुशबू
- बाकी अन्य लोगो का नाम अभी अभी पता नहीं चल पाया है।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम