"हमारा जौनपुर " का मकसद जौनपुर के हर तरह की सामाजिक समस्याओं को समाझ्ना और जहां तक संभव हो उसे हल करते रहने के लिए प्रयास करते रहना भी है | "हमारा जौनपुर " सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एक रजिस्टर्ड संस्था है और समाज के हित में जौनपुर की तरक्क़ी के लिए काम करती रहती है |
आज जौनपुर के मशहूर स्किन स्पेशिअलिस्ट डॉ. जी एस यादव जी से मुलाक़ात की और मकसद था समाज में कुछ बिमारियों को ले के फैल रही भ्रांतियों को दूर करना और लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करना | डॉ. जी एस यादव ने लखनऊ के के जी मेडिकल कॉलेज से MBBS करने के बाद मेरठ से MD किया और १९९९ से जौनपुर में प्रक्टिस पूर्वांचल स्किन क्लिनिक से कर रहे हैं | यह क्लिनिक मरियाहू पड़ाव पे है |
डॉ. जी एस यादव जी ने बताया की अभी जाड़े आने वाले हैं और नमी को कमी की वजह से स्किन सूखती है जिसका सबसे आसान इलाज हुआ करता है नारियल का तेल नहाने के तुरंत बाद गीले शरीर पे मलना इसके बाद आपको कोई मुश्किल नहीं होगी पूरे सर्दियों के मौसम में | आप अल्लोवेरा की पत्तियों का जूस भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
डॉ. जी एस यादव जी ने कहा हमें कुष्ट रोग और सफ़ेद दाग के अंतर को समझना चाहिए क्यूँ की सफ़ेद दाग कोई छूत की बीमारी नहीं और न ही यह आवश्यक है की यह अनुवांशिक भी हो | इसलिए सफ़ेद दाग वालों से मिलने जुलने में कोई हर्ज नहीं और किसी भी प्रकार की सावधानी की आवश्यकता भी नहीं | हाँ कुश्ट रोग वालों से मिलने में कुछ सावधानी अगर ली जाय तो उनसे मिला जुला जा सकता है लेकिन ऐसे मरीज़ केवल 10-१२% ही हैं | आखिर ये भी समाज का एक हिस्सा हैं जिन्हें मदद की आवश्यकता है |
डॉ. जी एस यादव जी का कहना है की स्किन की बिमारियों में डॉ का चुनाव परख के और समझ के करें लेकिन बार बार डॉ को बदलना या एलोपथी से होमोपथी और आयुर्वेद की तरफ जाना इन बीमारियों को बढ़ा सकता है |
"हमारा जौनपुर " डॉ. जी एस यादव जी का आभारी है और आशा करता है की उनका सहयोग जौनपुर वालों के लिए बना रहेगा |
आप भी सुनिए पूरा विडियो और बचिए बार बार होने वाली स्किन की बिमारियों से |
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम