जौनपुर में गोमती नदी के किनारे बसे पानदरीबा , बाज़ार भुआ जैसे इलाकों पे जो पानी वर्षों से आ रहा है वो आज भी खारा और प्रदूषित है |अब चलिए खारा ही सही पानी तो चाहिए तो जनाब वो पानी भी बिना टुल्लू लगाए आपको नहीं मिल सकेगा | जिन जगहों पे खारा पानी नहीं आता वहाँ पाइप लाइन इतनी पुरानी हैं की साफ़ पानी मिलना मुश्किल होता है और लोगों को पेट का रोग लगा रहता है |
आज जौनपुर के लोग पानी पीने के लिए खरीद के पीने को मजबूर है और इसी प्रदूषित पानी के कारण पूरे शहर में आप पानी बेचते लोगों को पायेंगे जो हर दिन २० रूपए से लेकर ६० रूपए तक का पानी खरीदने को मजबूर हैं |
गोमती नदी जौनपुर में खासी चौड़ी और सुंदर हो जाती है लेकिन तेज़ बहाव के बाद भी इसका पानी साफ़ नहीं बल्कि दुनिया भर की गंदगी और प्रदुषण आपको इसमें मिलेगा | गोमती को साफ़ करने के ना जाने कितने अभियान चले कुछ कामयाब भी हुए लेकिन बस थोड़े समय के लिए |
प्रशासन का जौनपुर की खारा पानी , प्रदूषित पानी और गोमती की सफाई की तरफ ध्यान आकर्षित करवाना आज जौनपुर के हर निवासी का धर्म है क्यूँ की साफ़ पानी मिलेगा तो आपकी सेहत भी रहेगी और आपकी आयु भी बढ़ेगी |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम