
सेक्स एजुकेशन, बच्चों में अंतर रखने और घरेलू हिंसा पर बना सीरियल ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ हर दिन नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है |इसे अब तक 42 करोड़ से ज़्यादा दर्शकों ने देखा है, जिस हिसाब से यह भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में सबसे ज़्यादा देखा गया धारावाहिक बन गया है| यौन स्वास्थ्य, शिक्षा और अधिकारों के बारे में शिक्षा देता यह धारावाहिक लैंगिक मुद्दों पर लंबे समय से काम कर रहे एनजीओ पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने बनाया है. 11 भाषाओं में डब इस धारावाहिक को 50 से ज़्यादा देशों में प्रसारित किया गया है, साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर भी इसका प्रसारण होता है|
‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ में कहानी के सहारे ही बच्चों में अंतर रखने की ज़रूरत, गर्भ निरोधक के उपयोग, सेक्स एजुकेशन और घरेलू हिंसा जैसे मुश्किल पर ज़रूरी विषयों के बारे में समझाया गया है बड़ी सुन्दरता से कहानी के माध्यम से समझाया गया है और केवल इतना ही नहीं इसमें महिलाओं और किशोर उम्र के लिए ज़रूरी मुद्दों पर भी ध्यान दिया गया है, वे मुद्दे जो ज़रूरी तो हैं पर उनपे अधिकतर ध्यान नहीं दिया जाता |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम