छोटे शहरों में जहां लोग अभी अंतरजाल और सोशल वेबसाइट के सही इस्तेमाल के प्रति जागरूक नहीं है वहाँ कुछ लोग फसबूक पे अपने अपने पेज बना के उसपे फेक लाइक करवा के लोगों को इस बात का झूठा आश्वासन देते मिल ही जायेंगे क आपकी बात 2 लाख या १० लाख तक पहुंचा दी जायगी | यह सोशल मीडिया के इस्तेमाल से संभव अवश्य है लेकिन इतना आसान भी नहीं जितना आसान यह धोका देने वाले बता के आपकी मेहनत की कमाई पे डाका डाल रहे हैं |
सोशल मीडिया पे एक व्यक्ति केवल अपने फेसबुक प्रोफाइल और पेज द्वारा आपकी बात बहुत अधिक लोगों तक पहुंचा नहीं सकता जब तक की यह काम ग्रुप बना के और अन्य सोशल मीडिया की वेबसाईट जैसे यु ट्यूब ,पिन्रेस्ट और इ मेल इत्यादि के नेटवर्क पे अपनी पकड़ बनाने वाला आसानी से कर सकता है |
किसी भी फेसबुक पेज की लाइक से अधिक फोल्लोवेर अहमियत रखते हैं और उस पेज की पकड़ नेटवर्क में कितनी है इस बात की अहमियत अधिक हुआ करती है |
आप जब अपने फेसबुक पे कोई बात शेयर करते हैं तो इस बात की अहमियत अधिक नहीं की आपके लाइक कितने हैं बल्कि इस बात की अहमियत अधिक है की कितने लोगों तक आप अपनी पोस्ट को पहुंचा पाएं हैं |
तीसरे यह भी आवश्यक हुआ करता है जानना की आपके पेज की लाइक करने वाले और फोल्लोवेर की इलाके से हैं और आप अपनी बात विश्व के किस इलाके में पहुंचाना चाहते हैं | माना लें आप नेता हैं और अपने इलाके ,शहर में अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं और पेज को लाइक करने वाले अधिकतर दुसरे किसी इलाके के हैं तो आपकी पोस्ट , आपकी बात उनतक नहीं पहुंचा पायगी जिन तक आप पहुंचाना चाहते हैं |
अभी इलेक्शन से समय जिलाधिकारी ने मुझे "वोट करेगा जौनपुर " से इस मिशन को जौनपुर के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी दी और समय था केवल २० दिन | ऐसे में यह काम चुनौती भरा था लेकिन मेरा एक नेटवर्क जो पहले से तैयार है उसकी मदद से यह काम मेरे लिए आसान था |
इसलिए जब भी किसी को फेसबुक द्वारा लोगों तक अपनी बात पहुँचाने के लिए पैसा दें उस से हर सप्ताह पूरा रिकॉर्ड अवश्य लें की कितने लोगों ने पढ़ा और किस इलाके और किस उम्र के लोगों द्वारा पढ़ा गया क्यूँ की यह रिकॉर्ड फेसबुक के पेज पे हर समय मौजूद रहता है | इस प्रकार आप धोका देने वालों से खुद को बचाते हुए सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल से अपनी बात अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकेंगे |
एस एम् मासूम
सोशल मीडिया पे एक व्यक्ति केवल अपने फेसबुक प्रोफाइल और पेज द्वारा आपकी बात बहुत अधिक लोगों तक पहुंचा नहीं सकता जब तक की यह काम ग्रुप बना के और अन्य सोशल मीडिया की वेबसाईट जैसे यु ट्यूब ,पिन्रेस्ट और इ मेल इत्यादि के नेटवर्क पे अपनी पकड़ बनाने वाला आसानी से कर सकता है |
किसी भी फेसबुक पेज की लाइक से अधिक फोल्लोवेर अहमियत रखते हैं और उस पेज की पकड़ नेटवर्क में कितनी है इस बात की अहमियत अधिक हुआ करती है |
आप जब अपने फेसबुक पे कोई बात शेयर करते हैं तो इस बात की अहमियत अधिक नहीं की आपके लाइक कितने हैं बल्कि इस बात की अहमियत अधिक है की कितने लोगों तक आप अपनी पोस्ट को पहुंचा पाएं हैं |
तीसरे यह भी आवश्यक हुआ करता है जानना की आपके पेज की लाइक करने वाले और फोल्लोवेर की इलाके से हैं और आप अपनी बात विश्व के किस इलाके में पहुंचाना चाहते हैं | माना लें आप नेता हैं और अपने इलाके ,शहर में अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं और पेज को लाइक करने वाले अधिकतर दुसरे किसी इलाके के हैं तो आपकी पोस्ट , आपकी बात उनतक नहीं पहुंचा पायगी जिन तक आप पहुंचाना चाहते हैं |
अभी इलेक्शन से समय जिलाधिकारी ने मुझे "वोट करेगा जौनपुर " से इस मिशन को जौनपुर के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी दी और समय था केवल २० दिन | ऐसे में यह काम चुनौती भरा था लेकिन मेरा एक नेटवर्क जो पहले से तैयार है उसकी मदद से यह काम मेरे लिए आसान था |
इसलिए जब भी किसी को फेसबुक द्वारा लोगों तक अपनी बात पहुँचाने के लिए पैसा दें उस से हर सप्ताह पूरा रिकॉर्ड अवश्य लें की कितने लोगों ने पढ़ा और किस इलाके और किस उम्र के लोगों द्वारा पढ़ा गया क्यूँ की यह रिकॉर्ड फेसबुक के पेज पे हर समय मौजूद रहता है | इस प्रकार आप धोका देने वालों से खुद को बचाते हुए सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल से अपनी बात अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकेंगे |
एस एम् मासूम
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम