यह बात साबित हो चुकी है कि आज का दौर वेबपोर्टल और ई न्यूज़ पेपर का युग है | हमारा जौनपुर डॉट कॉम और जौनपुर सिटी डॉट इन ने अपने पांच वर्षो में इस बात को साबित कर दिया है की आज जनता की आवाज़ बन सकने की सही मायने में छमता अगर किसी में है तो वो वेबपोर्टल में ही है |
बहुत से लोग यह सवाल कर सकते हैं की क्यूँ वेबपोर्टल लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है ? जवाब बड़ा सीधा सा है | एक अखबार छपता और और केवल अपने इलाके में ही हज़ार से ले के १०००० तक पहुँच पाता है और हर शहर के अखबार की ख़बरों का इलाका अपना अलग अलग होता है | जो खबर आपके शहर में किसी अखबार में छपी है वो अधिकतर उसी अखबार के दुसरे शहरी एडिशन में नहीं मिला करती जबकि वेबपोर्टल पे छपी खबर , लेख इत्यादि ऑनलाइन होते ही पूरी दुनिया तक पहुँच जाते हैं |
अखबार में छपी खबर दुसरे दिन पुरानी हो के रद्दी में बिक जाती है जबकि वेबपोर्टल पे जो ऑनलाइन हुआ वो वर्षों ऑनलाइन रहता है और कभी भी पूरी दुनिया से कोई चाहे तो उसे पढ़ सकता है |
ऐसे ही अन्य बहुत से कारण हैं जिससे वेबपोर्टल लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है |
जौनपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं लेकिन उन प्रतिभाओं का अंत इसी जौनपुर में हो जाया करता था लेकिन हमारा जौनपुर डॉट कॉम ने उन प्रतिभाओं का परिचय पूरे विश्व से करवाया और जौनपुर की छुपी हुयी प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास हर दिन किया जाता रहा है और इस के लिए लोगों से किसी तरह के पैसे की डिमांड नहीं की जाती बल्कि हमारा जौनपुर डॉट कॉम वेबपोर्टल द्वारा जो भी सुविधाएं दी जाती हैं सभी पूरी तरह से मुफ्त हैं |
हमारा जौनपुर डॉट कॉम से जुड़ के काम करने वाले जौनपुरी पूरे विश्व में हैं और आज उन्हीके सहयोग से ये वेबपोर्टल कामयाबी के शिकार को छू रहा है जिसके लिए मैं सभी जौनपुर वासीयों का आभारी हूँ और उनको सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ |
इसी कारण से आज हमारा जौनपुर डाॅट काम कम समय में जौनपुर वासियों और पूरे विश्व के इतिहासकारो की पहली पंसद बन चुका है।
संचालक एस एम् मासूम

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम