शिव का शाब्दिक अर्थ कल्याण, सुख व आनंद वेदों व शास्त्रों में बताया गया है | जौनपुर और आस पास बहुत से प्राचीन और ऐतिहासिक शिव मंदिर पाए जाते है जिनमे से पानदरीबा और शिवाला घाट के मंदिर का बहुत महत्व है |
यह मंदिर जौनपुर के पानदरीबा मोहल्ले में स्थित है जिसे दीवान काशी नरेश बन्धुलाल के बनवाया था । ये पहले वहाँ पे उप दीवान थे फिर जब राजा चेट सिंह ने रियासत संभाली तो इन्हे दीवान बना दिया ।इन्होने दीवान रहते समय प्रचुर धन एकत्रित किया और जौनपुर के पुरानी बाजार इलाक़े में कुछ भवन और एक शिवाला बनवाया जिसमे से आज केवल शिवाला बचा है बाक़ी सब उनके घराने वालों ने बेच दिया ।
दूसरा शिवाला गोमती किनारे शिवाला घाट पे है का रास्ता मियांपुर से है इनके घाट को शिवाला घाट के नाम से जाना जाता है

दूसरा शिवाला गोमती किनारे शिवाला घाट पे है का रास्ता मियांपुर से है इनके घाट को शिवाला घाट के नाम से जाना जाता है
![]() |
शिवाला घाट का शिव मंदिर |


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम