जो लोग गाँव या छोटे शहरों में रह चुके हैं वो अवश्य गाय के गोबर के बने कंडे या उपले को देख चुके होंगे और जौनपुर में रहने वालों को तो हर दिन हर जगह इसे देखने का अवसर प्राप्त हुआ करता है |
गाँव की महिलाएं गाय भैंस के गोबर में भूसा मिला के उपला पाथ के जगह जगह अपने घरों के सामने ढेर लगा दिया करती है | उनके लिए यह काम आसान हुआ करता है और यह उनकी दिनचर्या में शामिल है | लेकिन बेचने पे उन्हें आज के समय में क्या कीमत मिला करती है क्या इसका किसी को अंदाज़ा है ?
कहीं पे एक रूपए का एक उपला कहीं दो उपला और बड़े शहरों के आस पास पांच रूपए के एक या दो | लेकिन देखिये कैसे इस उपले की कीमत रातों रात ४०-5- और ६० रूपए प्रति उपला हो गयी जैसे ही इसे बड़े बड़े ऑनलाइन मार्केटिंग वालों ने बेचना शुरू किया |
आज यह उपले,गोइठा या कंडे आपको बेहतरीन तरीके से पैक किये ebay, Amazon,shopclues, indiamart, जैसे बड़े बड़े ऑनलाइन मार्किट में प्रति पैकेट १०० से ५०० रूपए में मिल जायेंगे जिसमे २ से १० पीस उपले होंगे |
बड़े शहरों में हवन इत्यादि के लिए या भारत के बाहर इसकी डिमांड बहुत अधिक है | क्या आपको नहीं लगता की जौनपुर में यह एक बड़े व्यापार का रूप ले सकता है जहां यह उपले केवल एक रूपए में मिला करते हैं और बाज़ार भाव इसका ४० -५० रूपए है |

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम