जौनपुर की प्रतिभाओं की तलाश "हमारा जौनपुर डॉट कॉम " को हमेशा रहती है और इसी तलाश में "हमारा जौनपुर " की टीम जा पहुंची लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में जहां मुलाक़ात हुयी जौनपुर शाहगंज के पास के गाँव घनश्यामपुर निवासी डॉ वी के तिवारी जी से जो आज कल लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट हैं |
डॉ वी के तिवारी ने जौनपुर से इंटर पास किया और उसके बाद अल्लाहबाद चले गए जहां से उन्होंने डाक्टरी की पढाई की शुरुआत की | डॉ वी के तिवारी के पिता अध्यापक थे और उन्होंने अपने बच्चों को आगे बढाने की पूरी कोशिश की जिसमे वो कामयाब भी रहे |
डॉ वी के तिवारी जी का कहना है अगर कोई स्टूडेंट पढना चाहता है तो वो जौनपुर में भी पढ़ के जीवन में आगे निकल सकता है|
डॉ तिवारी जी ने बताया की दिल की बिमारीयों को अनदेखा नहीं करना चाहिए और ख़ास कर के सर्दियों में सावधानी बरतनी चाहिए | दिल के जो मरीज़ हैं उन्हें ठण्ड के समय बाहर आना जाना नहीं चाहिए |
हमारा जौनपुर टीम की शुभकामनाएं डॉ तिवारी जी के साथ हैं की जीवन में वो और भी तरक्की करें और जौनपुर का ना रौशन करें |
जौनपुर में जनमें मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट से बात चीत के अंश आप भी सुनें

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम