जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपना सीयूजी/मोबाईल फोन सदैव खुला रखें तथा फोन आने पर उसे प्रत्येक दशा में रिसीव करें एवं यदि किसी अपरिहार्य (बैठक आदि में रहने) स्थिति में फोन रिसीव नहीं हो पाता है तो खाली होने पर कालबैक कर उन्हें सुने तथा प्राप्त शिकायतों/समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका त्वरित एवं समयबद्ध ढंग से प्राथमिकता स्तर पर नियमानुसार निस्तारण/समाधान सुनिश्चित करायें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भविष्य में इस आशय की शितायतें प्राप्त न हो कि अमुक अधिकारी का फोन रिसीव नहीं हो रहा है अथवा स्विच ऑफ है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम