जौनपुर। नये पुलिस कप्तान शैलेष कुमार पाण्डेय ने आज अपना कार्यभार सम्भालने के बाद सीधे मीडिया से रू ब रू हुए। इस दरम्यान उन्होने प्रदेश सरकार की एंटी रोमियों, भू माफिया समेत संगठित अपराध को रोकना अपनी प्राथमिकता बताया। इसके अलावा गरीबो को सूदखोरो से मुक्ति दिलाने और पेट्राल पम्प पर हो रही डीजल और पेट्रोल चोरो पर नकेल कसने की बात कही हैं ।

नये अफसर ने जनता से अपील किया कि उन्हे अगर कर्ज लेना है सरकारी संगठन, बैंक या आरबीआई द्वारा प्रमाणित संस्थाओ से ले। जिससे उनका शोषण न हो सके। उधर अवैध सुदखोरो को भी आगाह किया कि है कि वे आज से अपना काला धंधा बंद कर दे।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम