
जौनपुर। मशहूर शायरे एहतेबैत कमर जौनपुरी को आजमगढ़ के मदरसा जामिया इमामे मेंहदी के रजत जयंती समारोह में मौलाना शमीमुल हसन के हाथों सम्मानित किया गया। इसमें उन्हें एक लाख रुपये का चेक, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् भेंट किया गया। जिससे कि वे कर्बला की जियारत के लिए जा सके। गौरतलब है कि इस जिले के मशहूर शायर कमर जौनपुरी ने कई किताबें लिखने के साथ साथ उर्दू शायरी के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायी है। आज उनके कई कलाम पूरी दुनिया में पढ़े जाते है जिसमें दर्द भर नौहे भी शामिल है। नगर के बारादुअरिया मोहल्ले में रहने वाले कमर जौनपुरी को इससे पूर्व देश विदेश में कई सम्मान से नवाजा जा चुका है। सम्मान के बाद उन्होंने कहा कि उर्दू शायरी के लिए उनसे जो भी हो सका उन्होंने किया और आगे भी वे कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर मौलाना तहजीबुल हसन ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुज्जुतूल इस्लाम आकाई मोहम्मद रजा सालेहा पूर्व प्रधानाचार्य जामिया अल मुस्तफा दिल्ली ने किया।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम