आज के युवाओं का सोशल मीडिया के प्रति लगाव हर दिन बढ़ता ही जा रहा है | आंकड़े बताते हैं की हर साल फेसबुक ,ट्विटर ,यू ट्यूब ,इन्स्टाग्राम इत्यादि के प्रति लोगों का आकर्षण दीवानेपन की हदों को पार करता जा रहा है |
सोशल मीडिया समाज को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है | जहाँ एक और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया तक आम आदमी की पहुँच नहीं थी वहीँ इस नए सोशल मीडिया तक आम आदमी की पहुँच बहुत आसानी से हो जाती है | आप कह सकते हैं की यह आज जन साधारण की आवाज़ बन चुका है और इसकी पकड़ और पहुँच भी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया से अधिक है |
लोकप्रियता के प्रसार में सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां व्यक्ति स्वयं को अथवा अपने किसी उत्पाद को ज्यादा लोकप्रिय बना सकता है। अब अगर ये आम जनता की आवाज़ बन चका है तो किसी राजनैतिक पार्टी ,सामाजिक सरोकारों से जुड़ के काम करने वाली संस्थाओं और प्रशासन के ऐसे अधिकारीयों जिन्हें जन साधारण तक अपने सदेश देने होते हैं ,के लिए किसी वरदान से कम नहीं है | दुःख की बात यह है की जिनके लिए यह वरदान है वो अभी सोशल मीडिया के प्रति जागरूक नहीं हैं और यदि जागरूक हैं भी तो इसका इस्तेमाल खुद कैसे करें इसकी जानकारी नहीं है |दूसरों पे निर्भर करने के कारण इसका वो फायदा उन्हें नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए |
आज सोशल मीडिया की तेज़ रफ़्तार से हर व्यक्ति चकित है और इसके दुरूपयोग को देखते हुए घबराया हुआ भी है की कैसे इसके दुरूपयोग को रोका जाय ? यदि लोग चाहते हैं की इसका दुरूपयोग रुक सके तो इस सोशल मीडिया द्वारा किसी भी खबर को तेज़ रफ़्तार कैसे मिलती है इसका अध्यन करें क्यूँ की खबर समाज की भलाई के लिए फैलाई जा रही हो या भ्रमित करने के लिए सहायक इसका इस्तेमाल करने वाले ही हुआ करते हैं
और यदि वो जागरूक है और अपने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भली भाँती समझते हैं तो इसके दुरूपयोग पे रोक लगाई जा सकती है |
आज सोशल मीडिया, संवाद का भी एक ऐसा सशक्त माध्यम बन गया है, जिससे हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठ के विश्व के किसी भी अन्य हिस्से में बैठे व्यक्तियों से संवाद एवं विचार-विमर्श कर सकते हैं। इसके जरिए हमें एक ऐसा साधन मिला है, जिससे हम न केवल अपने विचारों को दुनिया के समक्ष रख सकते हैं, बल्कि दूसरे के विचारों के साथ-साथ दुनियाभर की तमाम गतिविधियों से भी अवगत होते हैं। सोशल मीडिया सामान्य संपर्क या संवाद ही नहीं, बल्कि हमारे कैरियर को तराशने एवं नौकरी तलाशने या लेखन प्रसार में भी पूरी सहायता उपलब्ध कराता है।आज इसके इस्तेमाल से हम घर बैठे दुनिया भर के अनजान और अपरिचित लोगों से सामाजिक, राजनीतिक एवं आंतरिक संबंध बना रहे हैं।आम आदमी को ऐसा टूल मिल गया है जिसके जरिये वह अपनी बात एक बड़ी आबादी तक सुगमतापूर्वक पहुंचा सकता है।
नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनों तरह की सोच के लोग इसी समाज में रहते हैं। हमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल अकारात्मक सोच के साथ एवं कैसे करना है यह इसके इस्तेमाल से पहले तय करना चाहिए| आज आवश्यकता इस बात की है की सोशल मीडिया के इस्तेमाल को सही दिशा दी जा सके जिस से यह समाज को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाने में सकारात्मक भूमिका निभा सके | यह सोशल मीडिया हम सबके लिए वरदान है इसे अभिशाप ना अभिशाप ना बनने दें |
लेखक एस एम् मासूम
Become a Patron!
सोशल मीडिया समाज को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है | जहाँ एक और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया तक आम आदमी की पहुँच नहीं थी वहीँ इस नए सोशल मीडिया तक आम आदमी की पहुँच बहुत आसानी से हो जाती है | आप कह सकते हैं की यह आज जन साधारण की आवाज़ बन चुका है और इसकी पकड़ और पहुँच भी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया से अधिक है |
लोकप्रियता के प्रसार में सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां व्यक्ति स्वयं को अथवा अपने किसी उत्पाद को ज्यादा लोकप्रिय बना सकता है। अब अगर ये आम जनता की आवाज़ बन चका है तो किसी राजनैतिक पार्टी ,सामाजिक सरोकारों से जुड़ के काम करने वाली संस्थाओं और प्रशासन के ऐसे अधिकारीयों जिन्हें जन साधारण तक अपने सदेश देने होते हैं ,के लिए किसी वरदान से कम नहीं है | दुःख की बात यह है की जिनके लिए यह वरदान है वो अभी सोशल मीडिया के प्रति जागरूक नहीं हैं और यदि जागरूक हैं भी तो इसका इस्तेमाल खुद कैसे करें इसकी जानकारी नहीं है |दूसरों पे निर्भर करने के कारण इसका वो फायदा उन्हें नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए |
Your Adsense ad script
सोशल मीडिया इफेक्टिव मार्केटिंग टूल तो है, लेकिन यह दोधारी तलवार भी है। ये जिस रफ़्तार से खबरें फैलाता है उसी अनुपात में या बहुत बार उस से भी अधिक रफ़्तार से अफवाहें भी फैला सकता और समाज को भ्रमित भी कर सकता है | पूरी जानकारी ना होने के कारण आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है या जिसको आपने दिया है आपके नाम से चलाने के लिए वो इसका दुरूपयोग भी कर सकता है | इसलिए यदि आप पब्लिक फिगर हैं तो अच्छा यही है की अपना फेसबुक ,ट्विटर ,यू ट्यूब ,इन्स्टाग्राम खुद चलायें और इसके किसी भी डिटेल जैसे पासवर्ड इत्यादि को किसी के साथ साझा ना करें | या यह कह लें की पूरी तकनिकी जानकारी के बिना इसका उपयोग खतरनाक भी हो सकता है |और यदि वो जागरूक है और अपने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भली भाँती समझते हैं तो इसके दुरूपयोग पे रोक लगाई जा सकती है |
आज सोशल मीडिया, संवाद का भी एक ऐसा सशक्त माध्यम बन गया है, जिससे हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठ के विश्व के किसी भी अन्य हिस्से में बैठे व्यक्तियों से संवाद एवं विचार-विमर्श कर सकते हैं। इसके जरिए हमें एक ऐसा साधन मिला है, जिससे हम न केवल अपने विचारों को दुनिया के समक्ष रख सकते हैं, बल्कि दूसरे के विचारों के साथ-साथ दुनियाभर की तमाम गतिविधियों से भी अवगत होते हैं। सोशल मीडिया सामान्य संपर्क या संवाद ही नहीं, बल्कि हमारे कैरियर को तराशने एवं नौकरी तलाशने या लेखन प्रसार में भी पूरी सहायता उपलब्ध कराता है।आज इसके इस्तेमाल से हम घर बैठे दुनिया भर के अनजान और अपरिचित लोगों से सामाजिक, राजनीतिक एवं आंतरिक संबंध बना रहे हैं।आम आदमी को ऐसा टूल मिल गया है जिसके जरिये वह अपनी बात एक बड़ी आबादी तक सुगमतापूर्वक पहुंचा सकता है।
नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनों तरह की सोच के लोग इसी समाज में रहते हैं। हमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल अकारात्मक सोच के साथ एवं कैसे करना है यह इसके इस्तेमाल से पहले तय करना चाहिए| आज आवश्यकता इस बात की है की सोशल मीडिया के इस्तेमाल को सही दिशा दी जा सके जिस से यह समाज को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाने में सकारात्मक भूमिका निभा सके | यह सोशल मीडिया हम सबके लिए वरदान है इसे अभिशाप ना अभिशाप ना बनने दें |
लेखक एस एम् मासूम
Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम