जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में एमबीए बिजनेस इकोनोमिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ मानस पांडे अखिल भारतीय वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष बन गए है।जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया कॉमर्स कांफ्रेंस में हुए चुनाव में 786 मत पाकर डॉ पांडेय ने जीत दर्ज की । डॉ पांडेय प्रदेश के पहले शिक्षक हैं जो इस पद पर चयनित हुए है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ पांडेय पिछले 25 सालों से लगातार संघ के सदस्य रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कॉमर्स एसोसिएशन में दिए जाने वाले सर्वोत्तम पेपर का भी अवार्ड जीता था। वर्ष 2008 और 2009 में उन्हें फेलो ऑफ इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की पदवी से नवाजा गया।
जयपुर के आईआईएस यूनिवर्सिटी में आयोजित कॉन्फ्रेंस के दौरान शनिवार को हुए चुनाव में संघ के नए पदाधिकारी डॉ सुभाष गर्ग अध्यक्ष, डॉ मानस पांडेय उपाध्यक्ष, डॉ नरेंद्र कुमार गर्ग सचिव, डॉ नवल किशोर मैनेजिंग एडिटर एवं कोषाध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र मिश्रा संयुक्त सचिव घोषित किए गए।
Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम