जौनपुर। जिले के प्रथम एम बी बी एस डॉ. केदार नाथ सिंह के पुत्र डॉ. रमन सिंह को कल अमेरिका का प्रतिष्ठित सम्मान "करेक्शनल हेल्थ केयर लीडरशिप अवार्ड" से सम्मानित किया गया। डा सिंह काफी दिनों से अमेरिका के लुइसियाना प्रान्त के स्वास्थ्य और गृह विभाग के निदेशक हैं। यह सम्मान अमेरिकन करेक्शनल एसोशिएसन और कोआलिशन ऑफ करेक्शनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा स्वास्थ्य सेवा में बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया गया है।
भारतीय मूल के डॉ. रमन सिंह 1994 में एम बी बी एस करने के बाद एम्स से पी जी की डिग्री लेने के बाद दो दशक पूर्व अमेरिका चले गए । इनकी पत्नी डा प्रीति सिंह भी डॉक्टर हैं। पिता डा केदार नाथ सिंह भी जिले के ख्यातिलब्ध और व्यवहार कुशल चिकित्सक रहे हैं। बड़े भाई डा शांतनु सिंह और उनकी पत्नी भी लन्दन में डॉक्टर है। छोटे भाई कृष्णन सिंह पेशे से व्यवसाई हैं और पाणिनि सिंह जिला सहकारी बैंक के चैयर मैन रह चुके है।
डॉ.सिंह मूल रूप से जिले के बख्सा ब्लाक के खुंसापुर गाँव व वर्तमान में ओलंदग़ंज के निवासी है ।
Become a Patron!
भारतीय मूल के डॉ. रमन सिंह 1994 में एम बी बी एस करने के बाद एम्स से पी जी की डिग्री लेने के बाद दो दशक पूर्व अमेरिका चले गए । इनकी पत्नी डा प्रीति सिंह भी डॉक्टर हैं। पिता डा केदार नाथ सिंह भी जिले के ख्यातिलब्ध और व्यवहार कुशल चिकित्सक रहे हैं। बड़े भाई डा शांतनु सिंह और उनकी पत्नी भी लन्दन में डॉक्टर है। छोटे भाई कृष्णन सिंह पेशे से व्यवसाई हैं और पाणिनि सिंह जिला सहकारी बैंक के चैयर मैन रह चुके है।
डॉ.सिंह मूल रूप से जिले के बख्सा ब्लाक के खुंसापुर गाँव व वर्तमान में ओलंदग़ंज के निवासी है ।
Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम