योगेश नारंग अपने ख़ास अंदाज़ में | |
फिल्म जगत में जौनपुरी कलाकारों ने अपनी एक जगह बनायी हुयी हैं जिन्हें समय समय पे हमारा जौनपुर से पेश किया जाता रहा है | एक्टरों को तो अक्सर लोग जान ही जाते हैं लेकिन उन कलाकारों के बारे में कम ही जान पाते हैं जो परदे के पीछे रहा करते हैं |
आज आपको मिलवाते हैं फिल्म जगत के मशहूर चलचित्रकार (cinematographer) जनाब योगेश नारंग साहब से जिनसे मुलाक़ात और बात चीत करने पे एहसास हुआ जौनपुर की माटी में ऐसे कशिश है की जौनपुरी दुनिया में कहीं भी चला जाए उसे जौनपुर की याद हमेशा आती रहती है |
योगेश नारंग जी ने शुरूआती पढ़ाई जौनपुर से पूरी की और उसके बाद मुंबई का रुख किया जहां उन्होंने जहां बाकायदा cinematographer का course किया और फिल्म जगत में अपनी किस्मत आजमाने लगे | उन्होंने अपनी शुरुआत चलचित्रों और छोटी फिल्मों से की और आज कामयाबी हासिल की | बहुत से विज्ञापन कंपनियों के लिए भी जनाब योगेश नारंग साहब काम करते है |
फिल्मो में कामयाबी के बावजूद उनमे न घमंड है और ना ही वतन की मुहब्बत कम हुई दिखती है | हमारा जौनपुर उनकी और तरक्की की कामना करता है और आशा करता है अपने वतन जौनपुर का नाम ऐसे ही रोशन करते रहेंगे |
योगेश नारंग जी की यह शोर्ट फिल्म अवश्य देखें "कौन"
योगेश नारंग और जौनपुरी कहानीकार जनाब कैस जौनपुरी से मुंबई में मेरे घर पे एक बात चीत जिसे आप कह सकते हैं जौंपुरियों के फुर्सत के वक़्त में वतन की याद के कुछ पल |
योगेश नारंग और जौनपुरी कहानीकार जनाब कैस जौनपुरी के साथ फुर्सत के कुछ पल |
फिल्म जगत से मेरा रिश्ता बड़ा पुराना रहा है और यहाँ पे जौनपुरी कलाकारों को देख के एक ख़ुशी सी महसूस होती है | जल्द ही आपके सामने और कलाकारों को पेश किया जाएगा| आभार . एस एम् मासूम
वाह जौनपुर की शान बने इन तमाम शख्सियतों को हमारा भी सलाम
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर चर्चा
जवाब देंहटाएंआभार !
शुक्रिया अजय जी और अनवर साहब |
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर प्रयास!
जवाब देंहटाएं" मेरा जौनपुर मेरा गौरव!!