जौनपुर ज़िले के डोभी गांव की रहने वाली प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह बनी बी.एच.यु की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर बनाई गयी ।
प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह के पति डॉक्टर शिवप्रकाश सिंह वाराणसी के ही रज़ा मुराद के रहने वाले हैं और शहर के जाने माने डॉक्टरों में उनकी गिनती होती है।प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एनाटॉमी विभाग में प्रोफसर हैं और विश्वविद्यालय के अंदर कई जांच समितियों में बतौर सदस्य उनकी भूमिका रही है। रोयाना सिंह फ़िलहाल बीएचयू की महिला शिकायत प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं और पहले डिप्टी चीफ़ प्रॉक्टर भी रह चुकी हैं।
विश्वविद्यालय की जानकारी के मुताबिक फ्रांस के रोइना शहर में जन्मी रोयाना सिंह की प्राथमिक शिक्षा फ्रांस में ही हुई लेकिन बाद में वो अपने माता-पिता के साथ भारत आ गईं। उन्होंने बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ से ही स्नातकोत्तर यानी पीजी की उपाधि ली है। रोयाना सिंह के माता और पिता दोनों ही बीएचयू में प्रोफ़ेसर रहे हैं। माँ डॉक्टर चंद्रप्रभा सिंह प्लांट फ़िज़ियोलोजी विभाग में जबकि पिता डॉक्टर इंद्रसेन सिंह जेनेटिक्स विभाग में प्रोफ़ेसर रहे हैं।
Become a Patron!
प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह के पति डॉक्टर शिवप्रकाश सिंह वाराणसी के ही रज़ा मुराद के रहने वाले हैं और शहर के जाने माने डॉक्टरों में उनकी गिनती होती है।प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एनाटॉमी विभाग में प्रोफसर हैं और विश्वविद्यालय के अंदर कई जांच समितियों में बतौर सदस्य उनकी भूमिका रही है। रोयाना सिंह फ़िलहाल बीएचयू की महिला शिकायत प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं और पहले डिप्टी चीफ़ प्रॉक्टर भी रह चुकी हैं।
विश्वविद्यालय की जानकारी के मुताबिक फ्रांस के रोइना शहर में जन्मी रोयाना सिंह की प्राथमिक शिक्षा फ्रांस में ही हुई लेकिन बाद में वो अपने माता-पिता के साथ भारत आ गईं। उन्होंने बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ से ही स्नातकोत्तर यानी पीजी की उपाधि ली है। रोयाना सिंह के माता और पिता दोनों ही बीएचयू में प्रोफ़ेसर रहे हैं। माँ डॉक्टर चंद्रप्रभा सिंह प्लांट फ़िज़ियोलोजी विभाग में जबकि पिता डॉक्टर इंद्रसेन सिंह जेनेटिक्स विभाग में प्रोफ़ेसर रहे हैं।
Become a Patron!

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम