जौनपुर। माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक सीधी ट्रेन को आज गाजीपुर से रैल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा जी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
आज जौनपुर जंक्शन पर सजी धजी ट्रैन 2बजकर 16 मिनट जैसे प्लेटफार्म नम्बर 5 पर पहुची जौनपुर के सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनताने गाजा बाजा व पुप्स वर्षा करके गगनभेदी नारे लगाते हुए जोरदार स्वागत किया गया।
यह ट्रेन नम्बर 14611 जौनपुर से कटरा जम्बुतवी जाने के लिए प्रत्येक सुकवार को सुबह 10,33 पर आएगी व ट्रेन नम्बर 14612 कटरा जम्बुतवी से चलकर सुबह 4,25 पर जौनपुर जंक्सन पहुचेगी प्रत्येक शुक्रवार को ये ट्रेन अभी साप्ताहिक केवल शुक्रवार को चलेगी।
ट्रेन को सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह वक्षेत्रीय प्रबंधक रेलवे वाराणसी रवि चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Become a Patron!
आज जौनपुर जंक्शन पर सजी धजी ट्रैन 2बजकर 16 मिनट जैसे प्लेटफार्म नम्बर 5 पर पहुची जौनपुर के सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनताने गाजा बाजा व पुप्स वर्षा करके गगनभेदी नारे लगाते हुए जोरदार स्वागत किया गया।
यह ट्रेन नम्बर 14611 जौनपुर से कटरा जम्बुतवी जाने के लिए प्रत्येक सुकवार को सुबह 10,33 पर आएगी व ट्रेन नम्बर 14612 कटरा जम्बुतवी से चलकर सुबह 4,25 पर जौनपुर जंक्सन पहुचेगी प्रत्येक शुक्रवार को ये ट्रेन अभी साप्ताहिक केवल शुक्रवार को चलेगी।
ट्रेन को सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह वक्षेत्रीय प्रबंधक रेलवे वाराणसी रवि चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम