
जौनपुर। इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ की आवश्यक बैठक संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में जेसिज चौराहा स्थित शारदा टावर पर सम्पन्न हुआ। इस बैठक में संठगन को मजबूत बनाने का साथ साथ कई मुद्दो पर चर्चा हुआ। अंत में बेगुलूरू में हुई पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया। संघ ने वरिस्ठ पत्रकार स्वर्गीय गौरी लंकेश के हत्यारों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का प्रस्ताव पारित करते हुए निष्पक्ष जांच कराने की कर्नाटक सरकार से माँग किया साथ ही दो मिनट का मौन कर कर पत्रकार स्वर्गीय गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि आर्पित किया गया।
इस मौके पर संघ के संरक्षक आई बी सिंह, राजेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू, अजीत सिंह, जावेद अहमद, मो0 अब्बास, राजन मिश्रा, मेराज अहमद, कुवंर दीपक सिंह, मनोज कुमार पटेल ,विद्याधर राय, कुंवर नितिश, अमित गुप्ता, मो0 मसूद ,अर्जुन यादव ,राज सैनी मौजूद रहे। बैठक का संचालन महामंत्री विश्व प्रकाश श्रीवास्त ने किया।
Become a Patron!
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम