आज प्रभात के संपादक रमेश सोनी ने अपने पोर्टल पे लिखा |
वेब न्यूज पोर्टल का क्षेत्र व्यापक: एसएम मासूम
जौनपुर। जन सूचना क्रांति के इस दौर में लोगों को देश-दुनिया को ताजा-तरीन खबरें देने वाले वेब न्यूज पोर्टल जगत में गुरुवार को एक और नाम जुड़ गया। आज प्रभात डाट कॉम नामक वेब न्यूज पोर्टल का उद्घाटन यशवंत कटरा निकट जेसीज चौराहा स्थित कार्यालय में जौनपुर में वेब न्यूज पोर्टल की नींव रखने वाले प्रख्यात ब्लागर, पत्रकार और इतिहासकार सैय्यद मोहम्मद मासूम ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर सैय्यद मोहम्मद मासूम ने कहा कि अखबारों का अपना अलग महत्व है लेकिन उनका दायरा सीमित है। अखबारों में प्रकाशित होने वाली खबरें एक जिले या क्षेत्र तक ही सीमित रह जाती हैं। वहीं वेब पोर्टल पर खबरें तुरंत देश ही नहीं दुनिया भर तक पहुंच जाती हैं। इसका क्षेत्र बहुत व्यापक है। आने वाले दिनों में यह और भी तेजी से लोगों तक अपनी पहुंच बनाएगा। इस अवसर पर दैनिक आज के ब्यूरो चीफ जय आनंद, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू, संजय अस्थाना, गौरव उपाध्याय, श्याम रतन श्रीवास्तव, मोहम्मद शहबाज, गुलाम अब्बास जैदी, संजय चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। आज प्रभात के संपादक रमेश सोनी ने आभार व्यक्त किया।
Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम