
लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा आशादीप हास्पिटल अहियापुर पर डायबिटीज जांच शिविर लगाया गया। जिसमे लगभग 208 लोगो की डायबिटीज जांच कर लोगो को डायबिटीज नियन्त्रण करने के लिए तरीके बताये गये। संस्था अध्यक्ष रामकुमार साहू ने आये हुए लोगो का स्वागत किया| मरीज़ो की जांच वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा वी. एस. उपाध्याय ने किया, तथा डायबिटीज के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि आज कल की जीवन शैली मे यह बीमारी काफी आम हो गई है, और किसी को भी हो सकती हैं| डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए सबसे ज़रूरी है कि हम अपने खानपान पर ध्यान दे एव परहेज करे तथा तनाव मुक्त रहे| आगे डा उपाध्याय ने कहा कि अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के तहत डायबिटीज के सभी मरीजो को हेपेटाईटिस बी, स्वाईन फ्लू व निमोनिया की वैक्सीन अवश्य लगवा लेनी चाहिए, क्योंकि डायबिटीज के मरीज़ की प्रतिरोधक छमता कम हो जाती हैं, और उनको जीवन मे बराबर इन्जेक्शन व डायलिसिस का सहारा लेना पड़ता है, जिससे हेपेटाईटिस बी फैलने का खतरा बना रहता है, और शरीर की प्रतिरोधक छमता कम होने से स्वाइन फ्लू व निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है| इसलिए डायबिटीज के मरीज़ो को सलाह दी जा रही है कि वे टीकाकरण निम्न तरीके से कराये| हेपेटाईटिस बी की वैक्सीन 2ml पहले, दूसरे, चौथे, व सातवे माह पर तथा बूस्टर पांच वर्ष बाद| स्वाइन फ्लू की वैक्सीन वर्ष मे एक बार तथा निमोनिया की वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए| दिनेश टंडन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने डा उपाध्याय की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है जो डा उपाध्याय जैसे चिकित्सक हमारे शहर में सेवा दे रहे हैं| वास्तव में ये जौनपुर व आस पास के लोगो के लिए ज़मीनी भगवान के रूप मे जाने जाते हैं क्योंकि ये लोगो का जीवन बचाते है|
इस अवसर पर रीजन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, शत्रुघ्न मौर्य, शकील अहमद, सुरेश चन्द्र गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, महेन्द्र नाथ सेठ, लियो अध्यक्ष सिदार्थ मौर्य, राहुल मौर्य, सुभाष यादव, अवधेश कुमार अमित साहू, अभिषेक बैंकर आदि लोग उपस्थित रहे।
Become a Patron!
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम