
इसी क्रम में गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहें समाज सेवी असलम अनवर नकवी ने कहा कि कोई भी संस्था का मुख्य लक्ष्य समाज कल्याण होना चाहिए अगर इस लक्ष्य को कोई भी संस्था प्राप्त कर लेती है तो वह कामयाब सोसाइटी होती है जो कि शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसाइटी में समाज के लिए कार्य करने का जो जज़्बा है वही इस संस्था की सफलता का राज़ है। संचालन कर रहे संस्था के प्रबन्धक एवं सचिव ए एम डेज़ी ने संस्था के वर्षभर में किये गये कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत किया व आगे की योजनाओ के बारे में उपस्थित जनो को बताया संस्था के संरक्षक शेख हसीन अहमद ने उपस्थित जनो का आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर सर्व श्री सै. शब्बीर हुसैन, सै. परवेज़ हसन, षूभान्षू जायसवाल, एम. एम. हीरा, तालिब रज़ा शकील एडवोकेट, अली अनूश, अदनान हुसैन, तहसीन अब्बास सोनी, नासिर रज़ा गुड्डू, असलम नकवी, इत्यादी लोगो ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया।
Become a Patron!

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम