शिक्षा के बजारीकरण के बिरुद्ध एक सार्थक परिचर्चा रघुवंशीय होटल मेँ
स्वबित्तपोषित शिक्षक संघ एवं नौजवान छात्र संगठन के संयुक्त तत्वाधान मेँ
आयोजित की गयी, जिसके मुख्य अतिथि बिख्यात शिक्षाविद डां. अनिल सद्गोपाल जी
रहे, जो कि अखिल भारतीय शिक्षा अधिकार मंच के अध्यक्ष मंडल के सदस्य भी है
उक्त मौके पर शिक्षक प्रतिनिधियो एवं छात्रो ने वर्तमान शिक्षा संम्बधी
समस्याओं सेँ उनको अवगत कराया, इस मौके पर स्वबित्तपोषित शिक्षक संघ के
अध्यक्ष बड़ेँ भैया डां अनुराग मिश्र, नौजवान छात्र संगठन के जिलाध्य्क्ष
अनुराग मिश्र 'प्रिँस', पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह डां स्वाती सिंह,
सोम बर्मा जी, संगठन प्रवक्ता आशुतोष त्रिपाठी, प्रोँ डी.डी. दूबेँ समेत
अनेक गणमान्य बंधु उपस्थित रहेँ! कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह ने किया,
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम