जौनपुर। सामाजिक संस्था ‘जन-गण-मन’ का 8 वां शिराज-ए-हिन्द महोत्सव 14 व 15 फरवरी को नगर पालिका परिषद के मैदान पे हुआ। कन्या भ्रूण हत्या, आतंकवाद, नशा एवं एड्स उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सोनी टीवी के बूगी-बूगी के कलाकारों के अलावा लखनऊ, मुम्बई के कलाकारों ने भाग लिया ।
महोत्सव का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने 14 फरवरी को शाम 5 बजे किया । दूसरे दिन के मुख्य अतिथि एसके भगत डीआईजी वाराणसी थे जहां एमपी नदीम जावेद ,जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, आरक्षी अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव, राज्य मंत्री जगदीश सोनकर,Dinesh Tandon , वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी भी मौजूद रहे। इस महोत्सव में जौनपुर रत्न, पत्रकार रत्न सहित अन्य कार्यों से जनपद का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित किया गया ।
मुझे दो दिन पहले जन-गण-मन संस्था के संयोजकों ने सूचित किया की इस वर्ष मुझे भी जनपद का नाम रोशन करने वालों में शामिल करते हुए सम्मानित किया जा रहा है |
शिराज़ ऐ हिन्द महोत्सव जौनपुर में पिछले ८ वर्षों से हो रहा है और जौनपुर की प्रतिभाओं को सम्मानित करना और सामाजिक बुराइयों को मिटाने वालों को प्रोत्साहित करने का करता है | अभी तक इस मंच से १५० से अधिक जौनपुर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा सका है | शिराज़ ऐ हिन्द महोत्सव अपने आप में एक अनूठा महोत्सव है जहां चंदे नहीं लिए जाते और केवल उन्ही प्रतिभाओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने वतन जौनपुर का नाम दुनिया में रोशन किया है |
जौनपुर के सबसे बड़े महोत्सव -शिराज़ ऐ हिन्द महोत्सव में मुझे सम्मानित करने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम