जौनपुर। गोमती नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए काशी के विद्वानो ने मंथन शुरू कर दिया है। काशी नरेश की अध्यक्षता में रविवार को देर रात तक बैंठक कर आदि गंगा गोमती को निर्मल करने की रणनीत बनायी गयी।
स्वच्छ
गोमती अभियान की बैठक संकट मोचन मंदिर के महन्थ प्रो0 विशम्भर नाथ मिश्र
के काशी में तुलसी घाट स्थित उनके आवास पर हुई जिसमे प्रमुख रूप से काशी
नरेश महाराज अनंत नारायण सिंह जी पंडित छन्नू लाल जी डा0 विजय नाथ मिश्र
जी मिस SUE LENOXX रही। जौनपुर से स्वच्छ गोमती अभियान के संयोजक गौतम
गुप्ता के नेतृत्व में कई लोग उपस्थित।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम