महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार को जिले के शिवालय भोर से ही
हर-हर, बम-बम व हर-हर महादेव के जय घोष से गूंजने लगे। प्रसिद्ध त्रिलोचन
महादेव, गौरीशंकर धाम, साईनाथ, जागेश्वरनाथ, करशूलनाथ, दियांवानाथ,
रामेश्वर धाम, तलेश्वर महादेव आदि मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी
रहीं।
देवाधिदेव भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन-अर्चन व रुद्राभिषेक किया गया।
प्रसिद्ध त्रिलोचन महादेव मंदिर में इस जिले के अलावा आस-पास के जनपदों के भी श्रद्धालु भक्तों ने मत्था टेका। प्रमुख शिवालयों पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई थी।
नौपेड़वा क्षेत्र के ऐतिहासिक साईनाथ मंदिर पर सुबह तीन बजे भोर से ही महा आरती के पश्चात दर्शन प्रारंभ हो गया। यहां एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र ¨सह, बीडीओ चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, एसओ प्रशांत श्रीवास्तव व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे।
बरईपार क्षेत्र के करशूलनाथ, घसीटानाथ, विश्वंभरनाथ, लघेश्वरनाथ शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया।
तेजीबाजार क्षेत्र के सहोदरपुर स्थित तलेश्वर महादेव में क्षेत्र वासियों ने पूजन-अर्चन किया।
मछलीशहर क्षेत्र के दियांवानाथ मंदिर में भक्तों का भारी हुजूम कमोवेश पूरे दिन नजर आया। यहां करीब दस हजार लोगों ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के शोभनाथ मंदिर, पारसनाथ, मेहरवां महादेव, शक्ति धाम आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया। सीआरओ एके पांडेय, एएसपी अष्ट भुजा प्रसाद ¨सह, एसडीएम बीबी ¨सह आदि चक्रमण करते रहे।
बदलापुर क्षेत्र के गौरीशंकर धाम चंदापुर, बाबा दूधनाथ मंदिर, चौरेश्वरनाथ आदि मंदिरों में भगवान शिव का बिल्व पत्र, शमी पत्र, धतूरा, मदार, भांग, जौ की बाली, गन्ना, अक्षत-पुष्प आदि से अभिषेक किया।
सुजानगंज क्षेत्र के गौरीशंकर धाम, चारो धाम, खुटहन क्षेत्र के पुरानी बाजार, पिलकिछा, शेरपुर, छित्तूपुर, चंदवक क्षेत्र के हरिहरपुर, थून्ही, पतरहीं, बजरगंज नगर, सिरकोनी क्षेत्र के राजेपुर रामेश्वर धाम, जफराबाद शिवाला, मड़ियाहूं क्षेत्र के दियांवा महादेव, राम जानकी मंदिर आदि में विधि-विधान से शिव भक्तों ने पूजन-अर्चन किया।
देवाधिदेव भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन-अर्चन व रुद्राभिषेक किया गया।
प्रसिद्ध त्रिलोचन महादेव मंदिर में इस जिले के अलावा आस-पास के जनपदों के भी श्रद्धालु भक्तों ने मत्था टेका। प्रमुख शिवालयों पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई थी।
नौपेड़वा क्षेत्र के ऐतिहासिक साईनाथ मंदिर पर सुबह तीन बजे भोर से ही महा आरती के पश्चात दर्शन प्रारंभ हो गया। यहां एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र ¨सह, बीडीओ चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, एसओ प्रशांत श्रीवास्तव व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे।
बरईपार क्षेत्र के करशूलनाथ, घसीटानाथ, विश्वंभरनाथ, लघेश्वरनाथ शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया।
तेजीबाजार क्षेत्र के सहोदरपुर स्थित तलेश्वर महादेव में क्षेत्र वासियों ने पूजन-अर्चन किया।
मछलीशहर क्षेत्र के दियांवानाथ मंदिर में भक्तों का भारी हुजूम कमोवेश पूरे दिन नजर आया। यहां करीब दस हजार लोगों ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के शोभनाथ मंदिर, पारसनाथ, मेहरवां महादेव, शक्ति धाम आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया। सीआरओ एके पांडेय, एएसपी अष्ट भुजा प्रसाद ¨सह, एसडीएम बीबी ¨सह आदि चक्रमण करते रहे।
बदलापुर क्षेत्र के गौरीशंकर धाम चंदापुर, बाबा दूधनाथ मंदिर, चौरेश्वरनाथ आदि मंदिरों में भगवान शिव का बिल्व पत्र, शमी पत्र, धतूरा, मदार, भांग, जौ की बाली, गन्ना, अक्षत-पुष्प आदि से अभिषेक किया।
सुजानगंज क्षेत्र के गौरीशंकर धाम, चारो धाम, खुटहन क्षेत्र के पुरानी बाजार, पिलकिछा, शेरपुर, छित्तूपुर, चंदवक क्षेत्र के हरिहरपुर, थून्ही, पतरहीं, बजरगंज नगर, सिरकोनी क्षेत्र के राजेपुर रामेश्वर धाम, जफराबाद शिवाला, मड़ियाहूं क्षेत्र के दियांवा महादेव, राम जानकी मंदिर आदि में विधि-विधान से शिव भक्तों ने पूजन-अर्चन किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम