जौनपुर। सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था ‘जन-गण-मन’ द्वारा नगर पालिका के
मैदान पर आयोजित दो दिवसीय 8वां शिराज-ए-हिन्द महोत्सव सम्पन्न हुआ जहां
सर्वप्रथम जौनपुर सहित दूर-दराज से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रस्तुत किया जिसके बाद सूफी बैण्ड राहुल चैधरी, पंकज सिन्हा, कुसुमलता
सोनकर ने अपनी गीतों को लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में
कन्याओं द्वारा आत्मरक्षा एवं नारी सशक्तीकरण पर किये गये कराटे कार्यक्रम
को लोगों ने खूब सराहा। इसके पहले नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने
कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जहां मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वीपी
श्रीवास्तव ने जौनपुर रत्नों सहित सभी कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, सदर विधायक नदीम जावेद सहित
अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान ने संस्था के उद्देश्यों को बताते हुये कहा कि हम सब विगत वर्षों से समाज में फैली हुई बुराइयों, आपदो व सद्भावना पैदा करने वाले जो भी कार्यक्रम करते हैं, उसमें जौनपुर की जनता का हमें भरपूर सहयोग प्राप्त है। इसी क्रम में संस्था द्वारा अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, शहर कोतवाल सीबी सिंह, उपनिरीक्षक पन्ने लाल, पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, पंकज चैबे, हैदराबाद के पत्रकार अजय शुक्ला, शिराज ए हिन्द डॉट कॉम के संपादक राजेश श्रीवास्तव, रूद्र प्रताप सिंह, सुहेल असगर खान, राजेन्द्र मिश्रा, न्यायिक मजिस्टेªट रविन्द्र मिश्रा, राजकुमार पाण्डेय झारखण्ड, अरशद बिहार, सबीहा खातून उत्तर प्रदेश, शिक्षाविद् डा. बृजेश यदुवंशी, मो. असलम, शिक्षक लल्लन उपाध्यय, हमारा जौनपुर डॉट कॉम और जौनपुर सिटी डॉट इन के संपादक एम.एम. मासूम, समाज सेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव, सलीम बाबर, अलका झा, मो. आरिफ, डा. वीरेन्द्र बहादुर, असलम अंसारी, प्रतिमा सिंह, ख्वाजा शमशीर हसन, सै. मजहर अब्बास पूर्व प्रमुख सचिव न्याय, डा. अनिल उपाध्याय को जौनपुर रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान व फैसल हसन तबरेज ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में पत्रकार हसनैन कमर दीपू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा0 अब्दुल कादिर खां आशीष चैरसिया, डा. मधुकर तिवारी, आरिफ हुसैनी, शकील मुमताज, ज्ञानेश सिंह, शरद दूबे, दिलीप विश्वकर्मा, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान ने संस्था के उद्देश्यों को बताते हुये कहा कि हम सब विगत वर्षों से समाज में फैली हुई बुराइयों, आपदो व सद्भावना पैदा करने वाले जो भी कार्यक्रम करते हैं, उसमें जौनपुर की जनता का हमें भरपूर सहयोग प्राप्त है। इसी क्रम में संस्था द्वारा अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, शहर कोतवाल सीबी सिंह, उपनिरीक्षक पन्ने लाल, पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, पंकज चैबे, हैदराबाद के पत्रकार अजय शुक्ला, शिराज ए हिन्द डॉट कॉम के संपादक राजेश श्रीवास्तव, रूद्र प्रताप सिंह, सुहेल असगर खान, राजेन्द्र मिश्रा, न्यायिक मजिस्टेªट रविन्द्र मिश्रा, राजकुमार पाण्डेय झारखण्ड, अरशद बिहार, सबीहा खातून उत्तर प्रदेश, शिक्षाविद् डा. बृजेश यदुवंशी, मो. असलम, शिक्षक लल्लन उपाध्यय, हमारा जौनपुर डॉट कॉम और जौनपुर सिटी डॉट इन के संपादक एम.एम. मासूम, समाज सेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव, सलीम बाबर, अलका झा, मो. आरिफ, डा. वीरेन्द्र बहादुर, असलम अंसारी, प्रतिमा सिंह, ख्वाजा शमशीर हसन, सै. मजहर अब्बास पूर्व प्रमुख सचिव न्याय, डा. अनिल उपाध्याय को जौनपुर रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान व फैसल हसन तबरेज ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में पत्रकार हसनैन कमर दीपू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा0 अब्दुल कादिर खां आशीष चैरसिया, डा. मधुकर तिवारी, आरिफ हुसैनी, शकील मुमताज, ज्ञानेश सिंह, शरद दूबे, दिलीप विश्वकर्मा, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम