इस बार मुझे नया साल अपने वतन जौनपुर में गुज़ारने का मौक़ा मिला ,दिल में बड़ा उत्साह था लेकिन छोटा शहर होने के कारण यहाँ वो बात तो नहीं रही जो मुंबई के नववर्ष में हुआ करती है लेकिन कम सजावट के बावजूद समारोह आयोजित किये गए और लोगों ने बड़े जोश के साथ उसमे भाग लिया |
इस बार नववर्ष के साथ साथ मुस्लिम समुदायकी ईद ए ज़हरा भी आज के ही दिन पड़ी जिसने इस ख़ुशी में चार चाँद लगा दिए | ईद ऐ ज़हरा ज़ुल्म पे इंसानियत कीजीत का त्यौहार है इसलिए शिया समुदाय के मुसलमानों ने खुशियाँ मनाई और एलान किया की उनकी जंग हमेशा ज़ालिम और ज़ुल्म के खिलाफ रही है और आगे भी चलती रहेगी |
जौनपुर के लोगों सोशल मीडिया शाम से नववर्ष और ईद ऐ ज़हरा की मुबारकबाद और शुभकामनाएं देते नज़र आये जिसमे माननीय दिनेश टंडन जी सबसे आगे थे |
शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम के संचालक सुबह से खुश नज़र आये क्यूँ की उनको उनकी उपलब्धियों मेंसम्मानित किया गया |जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव (शिराज-ए-हिन्द डाट काम) को बीएमसी गौरव एवं सम्पादक रामजी जायसवाल को बीएमसी रत्न तथा वीरेन्द्र प्रताप सिंह को बीएमसी गौरव दिया गया।
पत्रकार आरिफ हुसैनी साहब भी बड़े उत्साहित और खुश नज़र आ रहे थे क्यूँ की अपने नए घर की आज उन्होंने बुनियाद रखी और आज से ही उनकी नयी वेबसाइट की शुरुआत हो रही थी |
वहीँ पुलिस विभाग भी पीछे नहीं रहा और रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध एवं उसकी संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में जिला स्तर पर ‘शक्ति मोबाइल’ नामक टीम गठित किया गया जिसमें ज्ञानुप्रिया थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में 4 महिला आरक्षी शशि पाण्डेय, अंजुम आरा, प्रियंका चैहान एवं दीपा मौर्या शामिल की गयी हैं।गुरूवार से शुरू हुये इस सेवा का शुभारम्भ आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में गुरूवार को तमाम विविध धर्मों एवं जातियों के लोगों ने रक्तदान करके नये वर्ष को राष्ट्रीय एकता वर्ष के रूप में मनाया जहां शिविर का शुभारम्भ जिला संयोजक डा. अनुराग मिश्र व हेलाल अख्तर ने रक्तदान करके किया।
इस समय जबर्दस्त पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठण्डक में असहायों एवं गरीबों को राहत पहुंचाने के लिये मुफ्तीगंज बाजार का पत्रकार एवं समाचार वितरक संघ आगे आया। दोनों संघ के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को स्थानीय बाजार में स्थित धर्मशाला में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकेश त्रिपाठी एवं जगदीश प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुल 51 जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया।
नगर के ओलन्दगंज बाजार में ‘नमो टी स्टाल’ का आयोजन किया गया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों राहगीरों को निःशुल्क चाय पिलाकर व बिस्कुट खिलाकर नव वर्ष की बधाई देने के साथ ही शुभकामना व्यक्त किया।
इस बार नववर्ष के साथ साथ मुस्लिम समुदायकी ईद ए ज़हरा भी आज के ही दिन पड़ी जिसने इस ख़ुशी में चार चाँद लगा दिए | ईद ऐ ज़हरा ज़ुल्म पे इंसानियत कीजीत का त्यौहार है इसलिए शिया समुदाय के मुसलमानों ने खुशियाँ मनाई और एलान किया की उनकी जंग हमेशा ज़ालिम और ज़ुल्म के खिलाफ रही है और आगे भी चलती रहेगी |
जौनपुर के लोगों सोशल मीडिया शाम से नववर्ष और ईद ऐ ज़हरा की मुबारकबाद और शुभकामनाएं देते नज़र आये जिसमे माननीय दिनेश टंडन जी सबसे आगे थे |
शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम के संचालक सुबह से खुश नज़र आये क्यूँ की उनको उनकी उपलब्धियों मेंसम्मानित किया गया |जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव (शिराज-ए-हिन्द डाट काम) को बीएमसी गौरव एवं सम्पादक रामजी जायसवाल को बीएमसी रत्न तथा वीरेन्द्र प्रताप सिंह को बीएमसी गौरव दिया गया।
पत्रकार आरिफ हुसैनी साहब भी बड़े उत्साहित और खुश नज़र आ रहे थे क्यूँ की अपने नए घर की आज उन्होंने बुनियाद रखी और आज से ही उनकी नयी वेबसाइट की शुरुआत हो रही थी |
वहीँ पुलिस विभाग भी पीछे नहीं रहा और रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध एवं उसकी संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में जिला स्तर पर ‘शक्ति मोबाइल’ नामक टीम गठित किया गया जिसमें ज्ञानुप्रिया थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में 4 महिला आरक्षी शशि पाण्डेय, अंजुम आरा, प्रियंका चैहान एवं दीपा मौर्या शामिल की गयी हैं।गुरूवार से शुरू हुये इस सेवा का शुभारम्भ आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में गुरूवार को तमाम विविध धर्मों एवं जातियों के लोगों ने रक्तदान करके नये वर्ष को राष्ट्रीय एकता वर्ष के रूप में मनाया जहां शिविर का शुभारम्भ जिला संयोजक डा. अनुराग मिश्र व हेलाल अख्तर ने रक्तदान करके किया।
इस समय जबर्दस्त पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठण्डक में असहायों एवं गरीबों को राहत पहुंचाने के लिये मुफ्तीगंज बाजार का पत्रकार एवं समाचार वितरक संघ आगे आया। दोनों संघ के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को स्थानीय बाजार में स्थित धर्मशाला में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकेश त्रिपाठी एवं जगदीश प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुल 51 जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया।
नगर के ओलन्दगंज बाजार में ‘नमो टी स्टाल’ का आयोजन किया गया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों राहगीरों को निःशुल्क चाय पिलाकर व बिस्कुट खिलाकर नव वर्ष की बधाई देने के साथ ही शुभकामना व्यक्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम